श्री 1008 महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन


संतोष मिश्रा कटनी। स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई जिला कटनी (पंजीकृत) द्वारा आज 11 बजे से सोनी समाज के आदि पुरुष एवं आराध्य श्री 1008 महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय सत्यजोत मैरिज गार्डन कटनी में किया गया।

कार्यक्रम आयोजक एवं समाज के जिला अध्यक्ष मोहन लाल सोनी द्वारा बताया गया कि इस सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्सव में समाज के लगभग चार सौ सदस्यों, बुजुर्गों, बच्चों एवं मातृशक्ति द्वारा भागीदारी करते हुए भक्ति भाव पूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम भजन, एकल एवं सामूहिक प्रस्तुति, सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई।
स्वजातीय स्वर्णकार समाज की सभी महिलाओं, बहनों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ, अतिथियों द्वारा श्री राम राजा सरकार एवं महाराजा अजमीढ़ देव की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन एवं आरती से किया गया। इसके उपरांत प्रमोद सोनी एवं उनकी टीम द्वारा रामायण पाठ एवं ओज पूर्ण भक्ति संगीत प्रदान कर वातावरण को धर्ममय बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सोनी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन लाल सोनी, विशिष्ट अतिथि मथुरा प्रसाद सोनी कटनी, संतोष सोनी कोतमा वाले, मुकेश सोनी, उमाशंकर सोनी कैमोर , नारायण सोनी तेवरी श्रीमती कृष्णा सोनी, श्रीमती सारिका सोनी अध्यक्ष महिला इकाई, मिथलेश सोनी युवा समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर, माला से सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कटनी जिले के समाज के 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके अति वृद्ध एवं वरिष्ठ जनों को शाल श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया गया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। उपस्थित सम्मानित वृद्ध जन श्रीमती कृष्णा, द्वारका प्रसाद पान उमरिया, चरण लाल झिंझरी, राम मिलन देवराकला, मगन किशन लाल देवराकला, सूरज दीन कटनी, नोखे लाल निवार पहाड़ी, शंकर लाल रोहनिया, सोनेलाल रामपुर ढीमरखेड़ा, कृष्ण चंद सोनी कटनी एवं संतोष कोतमा वाले उपस्थित रहे। समाज के प्रतिभाशाली युवा अतुल देवरा कला, के नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, मंजू लता सोनी द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति, कुमारी अहाना, मायरा, सारन्या, परी, पावनी, रिया, ज्योत्स्ना , श्री कृपा द्वारा शास्त्रीय गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। मास्टर आराध्य द्वारा हनुमान चालीसा एवं अपर्णा, अनीता, उमा, मुनमुन, सुशीला, राधा पूजा अमृता ,ज्योत्स्ना सोनी द्वारा स्वागत एवं समाज उत्थान हेतु सामूहिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन अतिथियों द्वारा उपहार देकर किया गया। समाज के धर्मशाला निर्माण हेतु वयोवृद्ध श्रीमती कृष्णा द्वारा एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन, आभार प्रदर्शन डॉ राजेश कुमार सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चंद्र कुमार जडिया सचिव, भगवान दास उपाध्यक्ष, सहसचिव उमाकांत, कोषाध्यक्ष रामनारायण, कार्यकारिणी सदस्य भारत लाल एवं जीतेन्द्र, सुशील, बलबीर , महेश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन श्री राम राजा सरकार एवं महाराजा अजमीढ़ देव” के जयकारों के उद्घोष के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *