जबलपुर और कटनी जिले में कई वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश बल्लू एनकेजे पुलिस की गिरफ्त में, हत्या के प्रयास रंगदारी सहित कई मामले है दर्ज, स्मैक, जिंदा कारतूस तथा पिस्टल सहित हुआ गिरफ्तार

संतोष मिश्रा कटनी। कटनी एवं जबलपुर जिले के कुख्यात बदमाश बल्लू उर्फ फिरोज खान को गिरफ्तार करने में एन.के.जे. को सफलता मिली है। शातिर बदमाश बल्लू उर्फ फिरोज खान को अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं अवैध देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ने शारदेय नवरात्रि पर्व, जवारा विसर्जन, दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
इस तरह हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में गत 10 अक्टूबर को त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुये थाना एनकेजे स्टॉफ स.उ.नि. सहपाल परतेती, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम्, प्र.आर. गणेशदत्त मिश्रा, आरक्षक अर्पित पटेल थाना क्षेत्र श्रमण हेतु रवाना हुए थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरपंच बाबा जुहला बायपास में एक व्यक्ति कमर में पिस्टल रखे हुए है एवं ढांबे में बैठकर खाना खा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलते ही तत्काल स्टाफ ने सरपंच ढाबा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति कोने में लकड़ी की टेबिल में बैठकर खाना खा रहा था, जिसे सघनता से चेक किया गया, जो कमर में दाहिने तरफ एक लोहे की देसी पिस्टल रखे था। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर पेंट की जेब में 2 जिदा कारतूस मिले व दूसरी जेब में चैक करने पर मादक पदार्थ लाल भूरे रंग का पाउडर जैसा स्मैक रखा पाया गया।
जबलपुर निवासी है बदमाश
उक्त व्यक्ति का नाम पूंछने पर उसने अपना नान बल्लू उर्फ फिरोज खान पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी रजा चौक गली हनुमान ताल जिला जबलपुर का होना बताया। उक्त आरोपी से जब्त किए गए मादक पदार्थ का वजन 8 ग्राम 25 मि.ली. कीमती लगभग 1 लाख 23 हजार 750 रूपये का तथा 1 देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस कीमती लगभग 50 हजार रूपये का पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना एनकेजे कटनी में आर्म्स एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कई थानों में दर्ज अपराधिक रिकार्ड
पकड़े गए आरोपों के खिलाफ कटनी जिले के रंगनाथ नगर, कैमोर, कुठला, विजयराघवगढ़, गोहलपुर जबलपुर, हनुमान ताल जबलपुर में मारपीट, रंगदारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक नीरज दुबे, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उईके, सउनि विनोद पाण्डेय, प्र.आर. शैलेष दमौहिया, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. गणेशदत्त मिश्रा, आर. अर्पित पटेल, आर. सुजीत रजक की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *