लायंस क्लब कटनी रॉयल ने सेवा सप्ताह के तहत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम किया

संतोष मिश्रा कटनी। लायंस क्लब कटनी रॉयल ने सेवा सप्ताह के तहत एक बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। Aim for Seva छात्रावास में रहने वाले 70 बच्चों के लिए बस्ता और किताबे रखने के लिए छह बड़े रेक प्रदान किए, साथ ही बच्चो को स्वल्पाहार कराया गया,
एवम उन्हें ज़रूरत की चीज़ें उपहार स्वरूप भेंट की , जो क्लब के सदस्यों के सहयोग से संभव हुआ। बच्चों के साथ हुई इस संवादपूर्ण मुलाकात ने न केवल उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपने योगदान का महत्व भी समझाया।

सेवा का दूसरा कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया जहाँ लायंस क्लब ने पपीता, अमरूद, केला, आम, जामुन और नींबू जैसे फलदार वृक्ष के पौधे लगाए। इन वृक्षों से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि बच्चों को आने वाले समय में इनसे पोषण भी प्राप्त होगा। यह पहल बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास था, जिसे क्लब ने बेहद संवेदनशीलता और समर्पण के साथ निभाया।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में लायन श्रीमती उषा वर्मा, लायन मोहन अग्रवाल, लायन मधुसूदन बगड़िया, लायन स्नेह सेठिया ,लायन शैल बागड़िया, लायन रेनू अग्रवाल, लायन साधना अग्रवाल, लायन ,श्रीमती लांबा, अकीला गोगलिया,और लायन प्रभा अग्रवाल की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

छात्रावास, जहाँ 70 से अधिक बच्चे रहते और पढ़ाई करते हैं, की व्यवस्थाएं और देखभाल अत्यंत सराहनीय रहीं। सेवा सप्ताह के तहत क्लब ने सामाजिक कार्यों की अपनी परंपरा को एक नए आयाम पर पहुंचाते हुए सेवा सप्ताह की तीन प्रमुख गतिविधियों का सफलतापूर्वक समापन किया।
लायंस क्लब रॉयल कटनी के ये प्रयास न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण हैं, बल्कि अन्य संगठनों और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *