निवार में प्रथम रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
कटनी। निवार में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सीजन का समापन कार्यक्रम सोमवार रात को संपन्न हुआ फाइनल मुकाबले में शौर्य इलेवन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया हंटर बॉयज निवार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जित्तू 21 मासूम 15 आकाश 14 की मदद से 10 ओवर में 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में रोहित ने 3 विकेट एवं आदर्श सिंह, गोलू और सौरभ को 1-1 विकेट मिला। जवाब में शौर्य इलेवन निवार की धारदार गेंदबाजी के सामने 59 रन ही बना सकी जिसमें गोलू 20 एवं रोहित 18 ने योगदान दिया गेंदबाजी में मनीष सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट एवं आशीष और जित्तू को 1-1 विकेट मिला।
फाइनल मैच में शानदार पारी के लिए मनीष सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज शुभम ग्रोवर (काका), बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट रोहित शोर्य बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट शुभम ग्रोवर (काका) को दिया गया। मुकेश चतुर्वेदी द्वारा मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समेन एवं मैन ऑफ द मैच को विशेष पुरुस्कार एवं राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम मे मुख्य श्री अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री दीपक सोनी टंडन जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, श्री जय चड्डा, श्री भावुक चड्ढा, पप्पी विश्वकर्मा, बृजनंदन पटेल सरपंच पहाड़ी, धीरज जग्गी, श्री सुरेंद्र पांडे, श्री मंटू चौबे, विषेश अतिथि श्री नरेश सिंह, श्री अरविंद दुबे, श्री ओम प्रताप सिंह, श्री नवीन जग्गी, पूर्व सरपंच श्री शिवकुमार सेन, श्री के के ठाकुर, श्री नीतू दुबे, श्री मनोज सिंह बैस, नीरज ज्योतकी, लखन चक्रवर्ती, श्री रवि जग्गी, श्री नितिन तुंगल, श्री विजय उपाध्याय, श्री शेख कयूम खान, श्री अभिलाष रजक उपथित रहे। एंकरिंग की भूमिका श्री शेख कयूम खान मैनेजमेंट की भूमिका राजकिरण सिंह एवं निर्णायक की भूमिका में श्री नीरज ज्योति, श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं थर्ड अंपायर में नवीन जग्गी रहे, स्कोरिंग की भूमिका सनी सिंह चौहान और ध्रुव तुंगल ने निभाई इस अवसर पर आशीष दुबे, राजकिरण सिंह, दीपक पाण्डेय, अलीम खान, शिवांशु सूर, श्री नीरज ज्योतकी, बॉबी सोनखरे, शारिक नेहाल, अभिषेक शुक्ला, मनीष सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, नमन नायक, शेख कयूम खान, अक्षय शुक्ला, आशीष दुबे, चंदन सिंह चौहान, पूरब सिंह, देवांश निगम उपस्थित रहे।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे