इंडियन पीपल्स अधिकार पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 2 जून को जबलपुर में आयोजित

जबलपुर।इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में 22 मई 2024 को इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं पुरुषोत्तम तिवारी की अध्‍यक्षता में एक बैठक संपन्‍न हुई।
बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमति अभिलाषा सप्रे, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव एडवोकेट राजकुमार बख्शी, प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर झारिया, मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष फूलचंद पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गोविंद पटेल, मध्यप्रदेश सिंधी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार दासवानी, जबलपुर जिलाध्यक्ष ओ पी बिल्थरिया, जिला युवाध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय, जबलपुर जिला महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, जबलपुर जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जबलपुर जिला संगठन मंत्री राहुल वर्मा, सिवनी जिला अध्यक्ष संतकुमार रजक, कटनी जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज, योगेन्द्र तिवारी, संजय सागऱ, सचिन गुप्ता, आर एन तिवारी, राहुल पांडे व अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2 जून 2024 को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की कार्यानुसार जिम्मेंदारियां पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई।

इन जिम्मेदारियों में स्‍वागताध्‍यक्ष एडवोकेट पन्‍नालाल त्रिपाठी, अयोजन अध्‍यक्ष सतीश भुपाल सनदी, स्‍वागत व्‍यवस्‍था का प्रभार राजकुमार बख्‍शी, आवास व्‍यवस्‍था का प्रभार लीलाधर झारिया, भोजन व्‍यवस्‍था का प्रभार ओ पी बिल्‍थरिया, मंच व्‍यवस्‍था का प्रभार गोविंद पटेल, पत्रकार वार्ता व्‍यवस्‍था प्रभार अनिरुद्ध बजाज, साज-सज्‍जा व्‍यवस्‍था का प्रभार बलराम श्रीवास्‍तव, प्रचार-प्रसार व्‍यवस्‍था का प्रभार कार्तिक पांडे, आमंत्रण व्‍यवस्‍था का प्रभार राहुल वर्मा एवं संत कुमार रजक, परिवहन व्‍यवस्‍था का प्रभार राजकुमार दासवानी एवं मंच संचालन व्‍यवस्‍था का प्रभार राजेश मिश्रा को दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इसके पश्चात सभी पार्टी पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंच कर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
पार्टी के इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों के संबंध में पार्टी कार्यकताओं व पदाधिकारियों को अवगत करना है जिससे वह जनता के बीच जाकर जनता को पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों से अवगत करा सके। आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना भी इस अधिवेशन का उद्देश्य है। पार्टी अध्यक्ष पंडित पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा,”यह अधिवेशन पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से हम अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और पार्टी के भविष्य की दिशा तय करेंगे।”
होटल में आयोजित इस अधिवेशन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पार्टी के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभाल ली है। कार्यक्रम स्थल को सजाने से लेकर,अतिथियों के स्वागत और ठहरने की व्यवस्था तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अधिवेशन में विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें पार्टी की आगामी योजनाओं और रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के अलावा, युवा कार्यकर्ताओं को भी मंच प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपनी बातें और सुझाव खुलकर रख सकें। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए और ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी पार्टी द्वारा की गई है। पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी कार्यकर्ता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिवेशन स्थल पर सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित और संपन्‍न हो।
इस आयोजन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र से समय पर पहुंचने और अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी करने के लिए तत्पर हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि यह अधिवेशन न केवल संगठन को मजबूत बनाएगा बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार भी करेगा।
इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए पार्टी अध्यक्ष पंडित पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा, “आप सभी के सहयोग और समर्पण से ही यह आयोजन सफल होगा और हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। हमें मिलकर एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ना है।”
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के इस प्रथम अधिवेशन का देश की राजनीति में विशेष महत्त्व है और यह आयोजन पार्टी की शक्ति और संकल्प का परिचायक होगा। सभी कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *