प्रकाशित खबरों का असर
कटनी। पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना माथवनगर अनूप सिहं एवम् पुलिस स्टॉफ के व्दारा अपने दल-बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ियों की दुकानों पर कबाड़ की सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखें रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जैसे बिजली फिटिंग की स्थिति क्या है, प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नहीं, विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नहीं, को भी चेक किया जा रहा है।
सर्चिग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दुकानों को चैक कर कारोबारियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी तरह का नया घरेलू सामान न खरीदें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति सामान बेचने के लिए दुकान पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही दुकानों में कोई में विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ न रखे अथवा दुकानों में ऐसी कोई वस्तु न रखे जिससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़े।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे