कटनी। लघु उद्योग भारती का परिवार मिलन कार्यक्रम लखनवारा संगतानी फार्म हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कटनी के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की चार नवीन इकाइयों का गठन किया गया एवं 40 यूनिट रक्तदान किया गया।
महाकौशल अंचल के अध्यक्ष अनिल वासवानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लघु उद्योग भारती द्वारा हर वर्ष परिवार मिलन का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन को परिवार भाव से आगे बढ़ाना है एवं सभी का आपस में आत्मीय जुड़ाव होना है किसी कड़ी में यह आयोजन 11 फरवरी रविवार को आयोजित किया गया । परिवार मिलन कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ महिला एवं पुरुषों के मनोरंजक खेल आयोजित किए गए । साथ ही साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के 9 युवा, 20 पुरुष एवं 11 महिलाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान की शुरुआत लघु उद्योग भारती कटनी इकाई सचिव निलेश विश्वकर्मा ने प्रथम रक्तदान कर किया।
लघु उद्योग भारती के इस परिवार मिलन कार्यक्रम के साथ ही कटनी जिले के 4 औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों का गठन किया गया । जिसमें माधव नगर औद्योगिक क्षेत्र से सुरेश हिंदूजा अध्यक्ष एवं श्री राम वाधवानी सचिव, बरगवां अंकुही औद्योगिक क्षेत्र से अध्यक्ष गुलशन सुंदरानी, उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी, सचिव मनीष सिंह, संयुक्त सचिव अंबर डेंगरे, शहर एवं मंडी औद्योगिक क्षेत्र से अध्यक्ष अमित सिंघई, सचिव नीलेश विश्वकर्मा, एवं लमतरा औद्योगिक क्षेत्र से अध्यक्ष समीर सेठिया, सचिव ईशान जैन मनोनीत हुए। साथ ही साथ लघु उद्योग भारती महिला इकाई से सचिव श्रीमती नीति ठाकुर,उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना गेलानी, एवं संयुक्त सचिव श्रीमती शालिनी सोनी जी का मनोनयन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त परिवारों को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उमेश मिश्रा प्रांत बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किस तरह लघु उद्योगों के माध्यम से राष्ट्र कार्य किया जा सकता है, विषय सभी के बीच में रखा गया। प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि लघु उद्योग भारती देश के विकास में आर्थिक रूप से सहयोग करने के साथ-साथ आज इस रक्तदान शिविर के माध्यम से देश के विकास के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने का संदेश दे रही है । इसके लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन लघु उद्योग कार्यक्रम का संचालन निलेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं आभार अमित सिंघई ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से माननीय विभाग संघचालक विपिन तिवारी जी,सह विभाग कार्यवाह अमित कनकने, जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी, जिला प्रचारक चंदन जी , विश्व हिंदू परिषद से प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा जी, अंचल सचिव श्री हरि सिंह भदोरिया, अंचल सदस्य मुरलीधर रतनानी, लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती प्रिया सोनी, ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ संयोजक सुश्री काजल सोंधिया, , स्वावलंबी भारत अभियान की श्रीमती प्रिया सिंह की उपस्थिति के साथ ही लघु उद्योग भारती के 125 परिवारों की उपस्थिति रही ।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे