कथा व्यास पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त करते श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल
भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं से वृंदावनधाम बना राहुलबाग
राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा दिव्य दरबार के पांचवे दिन कथा व्यास पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज की अमृतवाणी सुनने उमडा जनसैलाब
कटनी।राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा व दिव्य दरबार के पांचवे दिन संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने आज 7 फरवरी को 12बजे से दिव्य दरबार में पीडितजनों का पर्चा खोलकर अदभुत चमत्कार से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया कई लोगों को संकटमोचनधाम में पेशी करने कहा कई लोगों को महाराज जी ने पर्चा में मंत्रों का जाप करने कहा।महाराश्री ने स्वीकृत अर्जी पर दिव्य दरबार में समस्या का समाधान किया। कथा पंडाल संकटमोचनधाम बालाजी सरकार के जयघोष से गूंज उठा।
दोपहर 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ पूजन आरती से हुआ श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान श्री प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया।महाराजी ने 7फरवरी को श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं पूतनावध प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया।
श्रीकृष्ण बाललीला का वर्णन सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये।महाराश्री ने श्रीकृष्ण बाल लीला तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया।
उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो।
माता-पिता की दुर्घटना में मौत से सदमे में याददाश्त खो गयी बालिका दृष्टि मंच पर फूटफूटकर रोयी
आस्था परिवार संकटमोचनधाम बना असहाय बालिका का सहारा
कथा पंडाल में मंच पर पहुंची साढे 9वर्ष की बालिका दृष्टि पांडे मंच पर पहुंची और कथाव्यास महाराश्री से लिपटकर फूटफूटकर रोयी।बालिका की कहानी सुनकर समूचे पंडाल में बैठे श्रोताओं की आंखे नम हो गयी।शास्त्री कालोनी निवासी पत्रकार संजय पांडे की पत्नी सहित सडक हादसे में मौत हो गयी थी बालिका दृष्टि मातापिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह न कुछ बोलती है सुनती रोती है घर में बुजुर्ग दादी उसका सहारा है आज सुबह वह दादी के साथ महाराजी के दर्शन करने गौशाला गयी वहाँ श्रीमति मेघा बजाज से लिपटकर रोयी।महाराजजी से लिपट कर रोयी।आस्था परिवार से प्रवीण बजाज पप्पू भैया ने बालिका को एक लाख की एफडी तथा उसके जीवनयापन के लिये 3 हजार रूपये माह देने की घोषणा की।बालिका जब कथा पंडाल में पहुंची तो पूरा माहौल मार्मिक हो गया बालिका की व्यथा सुनकर हर आंख में आंसू थे।महाराज जी ने उसे आपनी बहन का दर्जा दिया तथा आस्था और संकटमोचनधाम की तरफ से उसकी वैवाहिक व्यवस्था का भी संकल्प लिया।कथा स्थल में हर श्रोताओं ने अपने अपने स्तर से बालिका को तत्काल सहयोग राशि भेंट की।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कथा में श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल भगवान दास माहेश्वरी श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी संजीव सूरी श्री नरेश अग्रवाल संजू नाकरा संजय खंडेलवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल डा राजीव बजाज डा मनीष गट्टानी संपत गट्टानी पप्पू सरावगी राजु अग्रवाल राजेन्द्र दुबे गौरव सूरी पप्पू भैया मनोज बवेले लखमी चंद गंगवानी पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल शैलेन्द्र शुक्ला पदमा शुक्ला शिब्बू साहू रमेश सोनी सहित मोती बजाज प्रसन्न बजाज प्रफुल्ल बजाज मयंक अग्रवाल सुमित अग्रवाल पप्पू सरावगी पंकज सरावगी केके सरावगी पंकज अग्रवाल रमेश कुमार शर्मा किशन लाल शर्मा किशन नंदू खंताल राजा अग्रवाल वेंकट सोमानी राजू ताम्रकार अजय शर्मा राजेन्द्र नाहर गुरू हरीश जैन राकेश गौतम मामा सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे