दूसरे दिन एक दर्जन लोगों की अर्जी स्वीकार, दिव्य दरबार में महाराजश्री के चमत्कारों से आश्चर्य चकित रह गये लोग


श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से धुंधकारी जैसे महापापी को मुक्ति मिल जाती है

राहुल बाग के विशाल पंडाल में दिव्य दरबार श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पं ऋषिकृष्णा शास्त्री के धर्मवचन

कटनी। राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार के दूसरे दिन संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने आज 4 फरवरी को 12बजे से दिव्य दरबार में एक दर्जन लोगों के पर्चा खोलकर संकटमोचनधाम बालाजी सरकार का आशीर्वाद दिया।।दिव्य दरबार के अदभुत चमत्कार से पूरा पंडाल आश्चर्य चकित रह गया।।कथास्थल संकटमोचनधाम के जयघोष से गूंज उठा।महाराज जी ने पर्चा में सवाल पहले ही लिख दिये और इन लोगों की समस्याओं के समाधान का निराकरण किया।।दोपहर 4बजे से श्रीमद भागवत कथा का पूजन आरती यजमान श्री प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया।महाराजी ने आज श्रीमद भागवत कथा में बताया कि धुंधकारी के गलत कार्यो में संलिप्त होने के कारण उसकी हत्या हो गई और अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेत योनि में चला गया। भाई गोकर्ण ने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य भगवान के बताए सूत्र पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को कथा सुनाई, जिसके श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली।भागवत कथा सुनने से धुंधकारी जैसा पापी भगवान के लोक पहुंचा।महाराज जी ने नारद संवाद पांडव चरित्र एवं श्री शुकदेव आगमन पर कथा में विस्तार से समझाया।
महाराज जी ने कहा जन्मांतर के पुण्य कर्मो से श्रीमद भागवत कथा सुनने का अवसर मिलता है ।कटनी के श्रद्धालुगण सौभाग्यशाली है 22जनवरी को अयोध्या में भगवान अपने धाम आये इसके बाद पहली भव्य कथा कटनी राहुल बाग में आयोजित हो रही है।

मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेगे भजन में झूमे श्रद्धालु
राहुल बाग में दिव्य दरबार श्रीमद भागवत कथा के विशाल पंडाल में आज दूसरे दिन महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी।मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेगे राम आयेगे।
कथा में श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल भगवान दास माहेश्वरी श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा ललित मित्तल सुरेश मित्तल श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी संजीव सूरी श्री नरेश अग्रवाल संजय खंडेलवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल पप्पू सरावगी राजु अग्रवाल राजेन्द्र दुबे गौरव सूरी पप्पू भैया मनोज बवेले लखमी चंद गंगवानी पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल सुनील उपाध्याय शिब्बू साहू रमेश सोनी सहित कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया मोती बजाज प्रसन्न बजाज प्रफुल्ल बजाज मयंक अग्रवाल सुमित अग्रवाल पप्पू सरावगी अजय सरावगी पंकज सरावगी केके सरावगी पंकज अग्रवाल रमेश कुमार शर्मा किशन लाल शर्मा किशन नंदू खंताल राजा अग्रवाल वेंकट सोमानी राजू ताम्रकार अजय शर्मा राजेन्द्र नाहर गुरू हरीश जैन राकेश गौतम मामा संजय अग्रवाल भवानी तिवारी सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *