कटनी। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ( सेंट्रल जीएसटी) की उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को चाका बाइपास के समीप लोहे की सरिया से लोड एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की जांच के दौरान लोड लोहे की सरिया का ई-वे बिल नहीं मिला तो वहीं इनवाइस में दर्ज लोहे के वजन से ज्यादा ट्रक में लोहा मिला, जिसपर टीम ने जुर्माने की कार्रवाई की है।
सहायक आयुक्त राजेश पुराविया ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा चाका बाइपास पर ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5083 को रोककर जांच की गई है। ट्रक में लोहे का सरिया लोड था, जिसे जबलपुर की ओम इंटर प्राइजेस द्वारा छत्तीसगढ़ से मंगवाया गया था। ट्रक जबलपुर जा रहा था। जांच के दौरान ई-वे बिल नहीं पाया गया। इसके अलावा ट्रक में लोड माल का वजन इनवाइस में दर्शाए गए वजन से 6.44 मीट्रिक टन ज्यादा पाया गया। इस पर जीएसटी की धारा के उल्लंघन करने पर 3 लाख 55 हजार 687 रुपए पेनाल्टी वसूली गई है।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे