पॉजिटिव न्यूज़- मीडिया रिपोर्ट्स में दावा, वित्त मंत्रालय से कोई बयान नहीं भारत चौथी बड़ी इकोनॉमी की ओर, पहली बार जीडीपी 4 लाख करोड़ डॉलर के पार! 10 साल में जीडीपी का उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहली बार भारत की जीडीपी चार लाख करोड़ (4 ट्रिलियन) डॉलर को पार कर गई है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि इस दावे पर वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर देशों की जीडीपी रैंकिंग के साथ एक फोटो शेयर की। इसके मुताबिक भारतीय जीडीपी का आकार चार लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग ने हाल ही कहा था कि भारत की जीडीपी 2030 तक जापान से आगे निकल सकती है। इससे भारत दुनिया की तीसरी और एशिया में दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। एसएंडपी ग्लोबल के मुताबिक 2023 के शेष समय और 2024 में लगातार तेज विस्तार का अनुमान है। यह घरेलू डिमांड में मजबूत वृद्धि पर आधारित है। भारत की जीडीपी 2030 तक बढ़कर 7,300 अरब अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है। आइएमएफ और गोल्डमैन सैश के अनुमानों के मुताबिक 2075 तक भारत इकोनॉमी के मामले में अमरीका से आगे हो सकता है। भारत 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। सिर्फ चीन इससे आगे होगा। आइएमएफ के अनुमानों के मुताबिक 2027 में अमरीका और चीन के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *