नामांकन प्रक्रिया को प्रत्याशियों ने दिया एक उत्सव का रूप दिखे अंदाज अलग-अलग

उम्मीदवार की खास बात हाथ में मोर पंख,कमल के साथ भाजपा का झंडा लिए नामांकन करने पहुंचे संजय पाठक.तों किसी नें घुड़सवारी कर किया नामांकन दाखिल,प्रत्याशियों के दिखे अंदाज अलग-अलग


कटनी। विधान सभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख को सभी राजनीतिक दल व निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी समर्थकों के साथ जूलुस लेकर अपना-अपना नामांकन पत्र बी फ़ार्म के साथ दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उम्मीदवार जी-जान से तैयारियों में जुट गए हैं। उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे। कटनी जिले की चार विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे। इसी क्रम में कटनी जिले की चारों विधानसभा सीट से प्रत्याशी अपने अलग-अलग अंदाज और गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के उम्मीदवारों का अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिला . कोई हाथों में मोर पंख और कमल के साथ, तों कोई घोड़े पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा. तो कोई समर्थकों के साथ पैदल चलकर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत की गई थी जिसके बाद प्राप्त नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर को तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार दो नवंबर नियत की गई है। नामांकन प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने उम्मीदवारों का अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है।


सोमवार 30 अक्टूबर को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक से 92 से भाजपा प्रत्याशी के रूप मे संजय सत्येंद्र पाठक ने लाव लश्कर के साथ कटनी कलेक्ट्रेट निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह है कि अपने नामांकन जमा करने के लिए संजय सत्येंद्र पाठक अनोखे अंदाज के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान विजयराघवगढ़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष बरेहटा के दिलीप सिंह बघेल प्रस्तावक के रूप में और जगदंबा शुक्ला, गोटिया कोल समाज के कोदूलाल कोल एवं अनिल पटेल भी उनके साथ रहे . मीडिया से चर्चा के दौरान संजय पाठक ने कहा कि मेरी विधानसभा में पहले से ही प्रत्येक मतदाता से आशीर्वाद प्राप्त किया था और जनादेश कराया था जहां पर जनता ने 75 प्रतिशत से अधिक मत देकर आदेशित किया था कि चुनाव लड़ो विधायक बनो और क्षेत्र की जनता की सेवा करो और क्षेत्र का विकास करो। जन-जन का आदेश सीर्णोद्धार है। इस चुनाव में विजयरावघगढ़ का जन-जन चुनाव लड़ रहा है और मेरा विधानसभा खुद संजय पाठक बनकर चुनाव लड़ रहा है। मध्य प्रदेश में 110% भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिनमें माता, बहनों, बुजुर्गों, नौजवानों का सबसे बड़ा रोल रहेगा और लाडली बहन का देवी स्वरूप आशीर्वाद मिलेगा जो अप्रत्याशित देखने को मिलेगा। जो 2003 से भी ज्यादा बेहतर परिणाम लेकर आएगा। भारतीय जनता पार्टी न केवल पूर्ण बहुमत बल्कि 2003 से भी बेहतर परिणाम लेकर आएगी और कटनी जिले की चार की चार विधानसभा बीजेपी जीतेगी। जहॉ ज्यादातर प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से लदे हुए समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे, लेकिन मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 से भाजपा प्रत्याशी की जो तस्वीर आई उसें सभी चौंका दिया है, यहाँ पर संदीप श्री प्रसाद जायसवाल सादे तौर पर अपने चुनिंदा साथियों के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मुड़वारा विधानसभा मे प्रत्याशियों की भरमार रहती है और हमारा सिद्धांत है कि जियो और जीने दो, सभी लोग मेहनत करेंगे और जनता तय करेगी! जिसने काम किया होगा जिसने विकास कार्य किए होंगे उसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ा हुजूम, गाजे-बाजे के साथ भरा पर्चा, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद, मूलभूत मुद्दों को लेकर जा रहे जनता के बीच निर्दलीय उम्मीदवारों मे ज्योति दीक्षित और विनय दीक्षित ने कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट के लिए हजारों समर्थकों और गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरा। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र 93 के निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन में भारी भीड़ देखी गई। नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों नें विश्राम बाबा स्थित माता काली के दर्शन कर मीडिया से बातचीत कर बताया कि हम जनता के बीच शिक्षा और नगर विकास जैसे मुद्दे को लेकर जा रहे हैं।जनता कों एक नेता नही सेवक चाहिए और हम सेवक के रूप मे लगातार कार्य कर रहे हैं । वही विनय दीक्षित नें मीडिया से बातचीत मे बताया कि वे बीजेपी और कांग्रेस से नाराज नही बल्कि उनके निर्णय से नाराज हैं । उन्होंने टिकट मिलने वाले उम्मीदवारों पर नाराजगी पर भी बात की। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की प्रमुख दो पार्टियों भाजपा कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनके कार्य से जनता संतुष्ट नहीं है इसलिए जनादेश की आधार पर हम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जो राजनीति के लिए हमारा अंतिम चरण होगा जिसके बाद केवल सेवानीति के तहत जीवन भर कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 से नामांकन दाखिल करने आए प्रणय प्रभात पांडे ने बताया की विकास ही भाजपा की प्राथमिकता है. जो विकास हुए हैं और जो काम होना शेष रह गए हैं उन कामों को पूरा करने के लिए भाजपा ने आशीर्वाद दिया है और जनता का भी आशीर्वाद मेरे साथ है।

घोड़े पर सवार समाजसेवी मंजूषा गौतम ने भरा पर्चा.
नगर विकास के साथ शिक्षा को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा बहुत से स्थानीय मुद्दे हैं। जैसे सड़क नहीं है, आम जनता को जो दिक्कतें हो रही हैं, इन सब मुद्दों को लेकर के हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता के बीच से आवाज आ रही है। मेडिकल कालेज की जो महत्पूर्ण मुद्दा हैं । लोकतंत्र के महाकुंभ में नामांकन के दौरान अलग अलग रंग और तस्वीरें सामने आई हैं नामांकन प्रक्रिया को भी प्रत्याशी ने एक उत्सव का रूप देते हुए नामांकन फॉर्म दाखिल किया लेकिन उन्होंने जो तरीका अपनाया वो अलग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *