कटनी। माधवनगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 एवं 10 अक्टूबर 2023, सोमवार एवं मंगलवार को हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में पूरण संत सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी, सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी के स्मृति में दो दिवसीय वर्सी पर्व का भव्य शुभांरभ सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा माधवनगर स्टेशन पर किया गया। माधवनगर स्टेशन पर आरतवंदन गीत संगीत के मध्य दीप प्रज्ज्वलित कर वर्सी पर्व का शुभारंभ हुआ।
इस पावन पुनीत पर्व पर हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के पावन श्रीचरणों में अनेक शहरों, गाँवों, नगरों-कस्बों एवं देश-विदेश के कोने-कोने से प्रेमी संगतों के विशाल हुजूम, सर्वसांझी आत्माएं सतगुरु जी की दया रहमत पाने, सतगुरु प्रेमाभगति के अनन्य सुख को मांण आत्मिक शीतलता प्राप्त करने माधवनगर कटनी आ रहे हैं, जिससे आतम पारब्रम्ह हरे माधव प्रभु में एकाकार हो पाती है।
वर्सी पर्व 09 अक्टूबर को प्रातः भव्य शोभायात्रा माधवशाह गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर हरेमाधव दरबार साहिब में सम्पन्न हुई शोभायात्रा हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी पुष्पों से सुसज्जित सुन्दर रथ पर विराजमान हुए। शोभा यात्रा में अनेक नगरों से पधारे हरेमाधव यूथ एवं हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के सेवादार विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए और अलग-अलग नृत्य प्रस्तुतियां देकर अपने भाव पावन श्री चरणों में समर्पित करते रहे।
जिस प्रकार अवतारी पुरुखों ने भी अपने समय के तत्वदर्शी सतगुरुओं के श्रीचरणों की भिन्न भिन्न तरीकों से प्रेम भोले भाव से सेवा की, उसी प्रकार आज प्रेमी सेवकों ने भी तत्वदर्शी सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी साहिब जी के दिव्य रथ को खींचते हुए अपने मालिक प्रभुवर के श्री चरणों में प्रेम भाव अर्पण किया। वह अनमोल क्षण जब सतगुरु साहिबान जी सभी संगतों पर प्रेमामयी मुस्कुराहट के साथ कृपा दृष्टि बरसाते रहे और संगतें सतगुरु दरस, सुहिणी मुस्कान से भरी दृष्टि पाकर संगतें आनंदमय हो झूम रही, उसे केवल वही महसूस कर सकते हैं जिन्होंने वहां इस सुहाने सुअवसर की अनुभूति अनुभवों को पाया । अनगिनत संगतें हरेमाधव – हरेमाधव के जयघोष करती रही और रथ के आगे-आगे हरे माधव रूहानी बालसंस्कार सहित माधवनगर एवं अन्य शहरों के हरे माधव यूथ टीम के युवा एवं सिंधु नौजवान मण्डल के सेवादार विभिन्न लोक वेशभूषा को पहन, 10 अलग अलग राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए, सतगुरु जी के दीदार की खुशी में, आनंद मग्न हो शुक्राने भाव से अनेक प्रांतीय लोक नृत्य करते रहे। बैण्डबाजों, ढोल-नगाड़ों डांडिया की ध्वनि एवं हरेमाधव जयघोष के गुंजायमान के बीच सतगुरु साहिबान जी के आलौकिक श्री दर्शन से समस्त आभामण्डल आलोकित हो रहा। यह विशाल भव्य और सुंदर शोभायात्रा हरेमाधव दरबार से प्रारंभ हो, बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने, हरेमाधव सत्संग भवन मेें सुसज्जित भव्य पंडाल पर पहुँची। सत्संग प्रांगण में सतगुरु साहिबान जी के श्रीचरणों में हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के नन्हें बाल-गोपालों ने श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर, श्रीचरण वंदना की। हरेमाधव प्रभुमय वाणियां, भजन राग और परम धुनि के साथ वर्सी पर्व की रूपरेखा अनुसार प्रथम कार्यक्रम में माधवनगर एवं अन्य नगरों से आयी सभी संगतों ने सतगुरु रहमतें, आशीषें भर-भर प्राप्त की। आप सतगुरु साहिबानों के अनंतोनंत उपकार हम सभी पर हैं, संगतें आपजी का शुक्राना करने हरेमाधव दरबार साहिब में पधारते हैं ।
शोभायात्रा दरबार साहिब पहुंचने पर हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवादारों ने आपजी का स्वागत भाव भक्ति से किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुष्प भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए भजन कीर्तन में सतगुरु महिमा स्तुति के भजन गीत कीर्तन का आनन्द लिया।
बाबा माधवशाह चिकित्सालय में जबलपुर कटनी,रायपुर, नागपुर,पुना खंडवा, नैनपुर, दमोह, दिल्ली, सहित चिकित्सालय के नियमित चिकित्सकों ने नई: शुल्क परीक्षण जांचकर दवाईयां भी प्रदान की आज लगभग 12-13 सौ जरुरत मंदों ने चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त किया।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे