महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के साथ पुलिस-प्रशासन -निगम अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग का निरीक्षण
कटनी। नगरपालिक निगम कटनी में आज मंगलवार की दोपहर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, टीआई कोतवाली आशीष शर्मा, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, पार्षद सदस्यों द्बारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक सीवर लाईन के कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर मार्ग तक सीवर लाईन का कार्य 30 सितम्बर से प्रारंभ किया जाये। बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम आयुक्त द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के साथ जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क का निरीक्षण किया गया मौका मुआयना के दौरान सीवर लाईन के कार्य शुरू होने के पहले विकल्प के तौर पर मार्ग परिवर्तन किये जाने पर भी चर्चा हुई।
इस मौके पर पार्षद शशिकांत तिवारी, शिब्बू साहू, रमेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, नरेश अग्रवाल, देवा असरानी, निगम अधिकारियों में सुनील सिंह, राहुल झाकड, केपी शर्मा, अश्वनी पांडे,अनिल जायसवाल, शैलेंद्र प्यासी, अरविंद प्यासी की उपस्थिति रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे