कटनी। चड्डा ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के तत्वाधान में कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज (चड्डा कॉलेज) में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार दधिकांदो महोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय परिवार एवं छात्र / छात्राओं द्वारा मनाया गया। महोत्सव के प्रारम्भ में सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप छायाचित्र के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चड्डा द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया एवं फूल माला अर्पण कर पूजन किया गया। इसके पश्चात् दधिकांदों मटकी फोड प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता से सम्बंधित समस्त आवश्यक नियम समझाए गए। दधिकादों महोत्सव प्रतियोगिता में छात्रों एवं छात्राओं दोनों के लिए अलग-अलग रंगबिरंगी मटकियाँ सजाई गई और उन्हें फोड़ने के लिए रस्सी के सहारे बांधा गया।
दधिकांदो मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सर्वप्रथम छात्राओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सहभागिता की। जिसमें प्रथम पुरूस्कार कु. रिया गुप्ता एवं द्वितीय पुरूस्कार कु. स्नेह शर्मा को मिला।
दधिकांदो मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दूसरे चरण में छात्रों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्रों बड़े उत्साह से मटकी फोड़ने प्रयास किया। छात्रों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार आशुतोष गुप्ता एवं द्वितीय पुरूस्कार अमित पटेल को मिला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने दाधिकांदो मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सहभागिता
करने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को जीवन मूल्यों से अवगत कराते हुए कहा कि जीवन में आने वाले हर एक क्षण महत्वपूर्ण होते हैं और हमें कुछ-न-कुछ अवश्य सिखाते हैं, दाधिकादों महोत्सव प्रेम एवं भाईचारे का त्योहार है जो हमें एकता में अनेकता सिखाता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, उप प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष श्री शरद निरंकारी, कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष श्रीमती आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम, पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती नीलम राजवानी, सहायक प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री अतुल जैन, सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्री पंकज सेक्सरिया, सहायक प्राध्यापक श्री समीप श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक श्री रवि यादव, सहायक प्राध्यापक श्री गगन गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती माला उपाध्याय, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता पटेल, सहायक प्राध्यापिका कु. अखिलेश कुशवाहा, सहायक प्राध्यापिका कु. किरण पाल, सहायक प्राध्यापिका कु. अंकिता सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री अरूण कुमा चौधरी, श्री पवन केवट, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री भरत तिवारी, श्री मनोज मिश्रा, कु. शबनम कुरैशी, कु. वैशाली सिंह, श्री संजय तिवारी, श्रीमती सोनिया रावत एवं अन्य समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे