अति.पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा आगामी चुनावों एवं त्यौहारो के परिपेक्ष्य में अधिकारियों एवं थाना प्रभारीयो की ली बैठक

कटनी। अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में आगामी चुनावों एवं त्यौहारो के परिपेक्ष्य में अपराध समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री ख्याति मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर एवं थाना तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
अति. पुलिस महानिदेशक श्री जोगा के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी चुनावों के परिप्रेक्ष्य में समस्त थानों का भ्रमण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने, सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखने, गुंडो/असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं गत चुनाव के दौरान घटित चुनाव संबधी अपराधों की समीक्षा की गई।
संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे लूट, चोरी, नकबजनी इत्यादि जिनमें आरोपी का पता नही चला है उन प्रकरणों की समीक्षा कर आरोपियों/गैंग की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। लगातार होटल, लॉजों मे रूकने वालो, किरायेदारों की लगातार चैकिंग करने, अंजान व्यक्ति जिनकी संदिग्ध गतिविधि हो उनकी जानकारी प्राप्त कर सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक, सराफा मे लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करने के निर्देश दिये गए कि वे सही चल रहे है अथवा नहीं, उन्हें चालू करवाने, बडे प्रतिष्ठान मे सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने हेतु व्यापारियों को प्रेरित करने के लिये समस्त थाना प्रभारियों से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी समय मे जिलो के विभिन्न स्थानों पर वी.आई.पी. का आगमन होना है ऐसे कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये गये।
अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, प्रतिबंधित नशीली दवा/इंजेक्शन को अनाधिकृत रूप से बेचने/खरीदने/उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने व ऐसे मेडिकल दुकानवालों को ट्रेस कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
हिस्ट्री शीटरों की समीक्षा कर नई हिस्ट्री खोलने, गुण्डें बदमाशों पर निगाह रखने एवं उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, फरार अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।
महिला संबंधी अपराधों बलात्कार, अपहरण, शीलभंग की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में महिलाओ मे सुरक्षा का भाव जागृत हो इस हेतु क्षेत्र मे पुलिस की सतत् उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रो में लगातार भ्रमण करने, जनता के मध्य जाकर उनकी समस्या जानने, समस्याओं का निराकरण करने के साथ जनता की सुरक्षा के संबंध मे उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया।
असामाजिक तत्वों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों, सुनसान जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायते प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहॉ लगातार पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये। भू-माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट माफिया इत्यादि के विरूद्ध अभियान चलाकर इनको चिन्हित कर, इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर, उन्हें निस्तेनाबूत करने के निर्देश दिये गये। फरार वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिले मे जन जागरूकता अभियान चलाने, जगह-जगह पर यातायात दुर्घटना संबंधी जानकारी प्रदर्शित करन, तेज गति व नशे मे वाहन नहीं चलाने हेतु, यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *