पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित हुआ मुख्य समारोह मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का किया वाचन
कटनी। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। सुबह से उमस भरी तेज धूप के बाद भी आजादी के पर्व के जश्न को लोगों ने पूरे उत्साह से मनाया। छात्रों ने पीटी व परेड की शानदार प्रस्तुति दी। उनके उमंग, उत्साह व हौंसलों के आगे उमस और परवान चढती धूप भी बौनी साबित हुई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश का वाचन कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया। शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए और कार्यक्रम में उपस्थित मीसाबंदियों एवं वृद्वाश्रमों के वृद्धजनों का सम्मान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया। पुलिस जवानों ने आजादी के पर्व पर हर्ष फायर किया।
परेड कमांडर सुश्री सोनम उईके एवं सूबेदार अंजू लकडा की अगुवाई में जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, गर्ल्स कॉलेज, बार्डस्ले इंग्लिस मीडियम सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, सीएम राइज माडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल शौर्या दल और बेंड दल बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के दलों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने परेड के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बहुरंगीय देशप्रेम से ओतप्रोत सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी जिसे दर्शकों ने मंत्र मुग्ध हो निहारा और तालियां बजाकर वाह- वाही की।
परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष
स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में आयोजित परेड के दलों को तीन वर्ग में पुरस्कृत किया गया। परेड की आकर्षक प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष रहा और द्वितीय स्थान होमगार्ड तथा तृतीय स्थान जिला पुलिस बल महिला ने अर्जित किया। इसके अलावा परेड के अन्य वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी को प्रथम, शौर्यादल महिला बाल विकास को द्वितीय एवं बार्डस्ले सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नें हासिल किया प्रथम स्थान
मुख्य कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय माधवनगर को प्रथम, शासकीय कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिविल लाईन को द्वितीय तथा जेपीव्ही डीएवी स्कूल ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
कटनी को जानों प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे अमित गौतम
कटनी को जानो प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें 14 अगस्त के इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता अमित गौतम, द्वितीय सृष्टि उरमलिया, तृतीय वर्नित श्रीवास्तव एवं चतुर्थ विजेता साक्षी सोनिया को मुख्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।
कटनी वासियों से मिला भरपूर प्रतिसाद
स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक आयोजनों परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णय में जनता नें ऑनलाईन वोट करके बेहतर और उत्कृष्ट प्रतिभागी को चयन करने में अपनी महत्वूपण भागीदारी निभाई। इस प्रकार के अभिनव नवाचार का यह दूसरा प्रयास था इसके पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार लोगों से झांकी, परेड और सांस्कृतिक कार्यकमों के संबंध में उनको अपनी पसंद के प्रतिभागियों को वोट देने का मौका मिला था। और अब आज मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर दूसरी बार ऑनलाईन वोट का अपने पसंदीदा सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड के प्रतिभागियों को चयनित करने का ऑनलाईन मौका मिला।
कार्यक्रम के दौरान अपनी-अपनी विशिष्ट विधाओं के माध्यम से समाज में आम बनकर खास काम करने वाले तथा मनोयोग से निष्काम भाव से समाज सेवा के अनुष्ठान में लगे लोगों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया, एएसपी मनोज केडिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व स्कूलों के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाइट के व्याख्याता राजेन्द्र असाटी एवं मीना जैन ने किया।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
कटनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान का गायन हुआ और अधिकारी, कर्मचारियों ने देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद कर उनको नमन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पूजा द्विवेदी, ई गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया सहित कलेक्ट्रेट के सभी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने माध्यमिक शाला कछगवां देवरी में बच्चों के साथ किया भोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को विशेष भोज का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत निवार की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास निवार पहाड़ी में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत सहित छात्राए और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। विशेष भोज में छात्राओं को पुडी, कचौरी, पनीर एवं आलू परवल की सब्जी, दाल, चावल, सलाद, पापड, खीर और उसके साथ बूंदी के लजीज लड्डू वितरित किए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं के साथ भोजन किया।
इससे पहले स्कूल पहुंचने पर स्टॉफ व छात्राओं ने कलेक्टर श्री प्रसाद सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत किया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्रावास की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया तथा छात्रों से कहानियॉं भी सुनी। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड नाटक का मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसे भरपूर सराहना मिली। इस दौरान डीपीसी केके डेहरिया, सहित जनप्रतिनिधि संदीप दुबे, महेश शुक्ला एवं ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
शौर्य स्मारक पहुंचकर पुष्प चक्र किया अर्पित
अमर शहीदों का किया पुण्य स्मरण
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने झिंझरी पुलिस ग्राउण्ड पहुंचकर अमर शहीदों की स्मृति में बने शौर्य स्मारक मे पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।कलेक्टर और एस.पी ने अमर शहीदों के बलिदान का पुण्य स्मरण किया । तदुपरान्त कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ग्राउण्ड मैदान में अशौक के पौघे का रोपण किया।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे