चड्डा ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के तत्वाधान में कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज चड्डा कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नये सत्र् का शुभारम्भ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडक्शन मीट के आयोजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन वंदन के साथ हुआ इसके पश्चात् मंचासीन अतिथि चड्डा ग्रुप ऑफ एज्युकेशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा चड्डाए कॉलेज प्राचार्य डॉ. जय चड्डा उप.प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री एवं इंडक्षन मीट में जबलपुर से आए प्रसिद्ध गायक श्रीकांत विष्वकर्मा एवं गायिका रूपाली का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय की विकास गाथा का परिचय विधि विभाग सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋतिका साहनी आहूजा द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि महाविद्यालय विगत 22 वर्षों से शिक्षा में नित नई ऊँचाईयाँ प्राप्त करता आ रहा है और कटनी शहर को शिक्षा से सम्बंधित हमेशा नई सौगात देता रहा है जिसमें महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम एलएल.एम. एवं एम.बी.ए. जैसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं। परिचय के उपरांत उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय के रूल्स एण्ड रूगुलेषन से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
इसके पश्चात् सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश गुप्ता द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से महाविद्यालय की गत वर्ष की वार्षिक गतिविधियों जैसे रू. फ्रेशर पार्टी, दधिकांदो, गणेश महोत्सव, वार्षिक कार्यक्रम फेस्ट, एपिक एवं स्पोर्ट्स एक्टीविटी की जानकारी देकर नये प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम में समस्त विभागों ने पी.पी.टी. के माध्यम से अपने विभाग के कोर्सों फैकेल्टी मेम्बर्स, गत वर्ष परीक्षा परिणाम, टॉपर्स,रोजगार एवं आगामी नवीन सम्भावनाओं के विषयों में जानकारी प्रदान की। उक्त इंडक्शन में प्रसिद्ध गायक एवं गायिकाओं ने नव.प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपने नए.पुराने गानों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान समस्त नव.प्रवेषित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा सिलेबस, पाठ्य सामग्री, नियम पुस्तिका एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने नये प्रवेशी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय परिवार में आप सभी का स्वागत है। आप इस महाविद्यालय के 22वें बैच हैं। उन्होने यह भी कहा कि ग्रेज्युएषन में मिले 3 साल जिन्दगी बनाने बहुत कुछ पाने एवं कैरियर को नई ऊँचाई प्रदान करने के लिए आप सभी को मिले हैं तो बच्चों उसका सदुपयोग करो साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय का सदैव से यह प्रयास रहा है कि कटनी शहर के विद्यार्थियों को महानगर स्तर की सुविधायें मुहैया कराई जाएं ताकि विद्यार्थी स्वयं को किसी से पीछे न पायें। महाविद्यालय उच्च शिक्षा के अलावा पूरे सत्र् में समय.समय पर विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए तरह.तरह के मोटिवेशनल इवेन्ट कराता रहता है ताकि विद्यार्थी आगे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, उप. प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, चड्डा ग्रुप ऑफ एज्युकेशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा चड्डा, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष श्री शरद निरंकारी, कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष श्रीमती आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक रीतेष निगम, सहायक प्राध्यापक श्री शैलेन्द्र वर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री अतुल जैन, सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापक श्री मुकेष गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्री पंकज सेक्सरिया, सहायक प्राध्यापक श्री समीप श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक श्री रवि यादव, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती माला उपाध्याय, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता पटेल, सहायक प्राध्यापिका कु. अखिलेष कुशवाहा, सहायक प्राध्यापिका कु. माधुरी मिश्रा, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती फरहत हुसैन, श्री पवन केवट, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री भरत तिवारी, श्री मनोज मिश्रा, कु. शबनम कुरैषी, कु. वैषाली, श्रीमती अंजली केशवरवानी, श्रीमती सोनिया रावत एवं अन्य समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे