नगर निगम की लापरवाही की सजा भुगत रही जनता,थोड़ी-सी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, लोग परेशान

कटनी। नगर निगम की लापरवाही से परेशान लोग बारिश होने के बाद गर्मी से हलकान लोगों ने जहां राहत की सांस ली तो दूसरी ओर बारिश ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी। हर बार की तरह नगर निगम की लापरवाही या यूं कहे बारिश से पहले कोई तैयारी नहीं होने से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। थोडी सी बारिश ने ही कटनी नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। शहर में बीते साल भी हल्की बारिश में ही भारी जलजमाव हो गया था। इसे नजरअंदाज करते हुए इस बारिश के मौसम के पूर्व भी कुंभकरणीय निद्रा में नगरीय प्रशासन नजर आया शहर के कई इलाकों में जलजमाव 2 फुट तक मेन रोड घंटाघर से जगन्नाथ चौक के बीच हुआ।

जरा- सी बारिश से बनी तालाब जैसी हालत

हर बार की तरह इस बार भी शहर के प्रमुख जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड़ बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर दिखाई दी। जरा सी बारिश ने ही यहां तालाब जैसी हालत बना दी। प्रमुख बैंक कोचिंग संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भी 1-2 फीट पानी भर गया था। यहां से निकलने वाले वाहन भी पानी के कारण बंद हो गए जिसके कारण वाहन चालक परेशान होकर नगर निगम को कोसते दिखाई दिए। थोडी देर और तेज बारिश होती तो पानी दुकानों के अंदर तक पहुंच जाता। नगर निगम ने अगर बारिश के पानी की सही निकासी की होती तो शायद इस तरह के हालात नही होते। अभी तो बारिश अपने सबाब पर भी नही आई और हालात ऐसे हो रहे है। मुसलाधार बारिश का दौर शुरु होगा तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात क्या होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *