मध्य प्रदेश MSME सम्मिट 2023 मैं क्लस्टर डेवलपमेंट पर अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के साथ कटनी के अरुण सोनी ने रखे अपने विचार

कटनी। म.प्र. शासन के MSME विभाग 19 जून 2023 को आमेर ग्रीन होटल में MSME सम्मिट 2023 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कटनी के अरुण सोनी प्रदेश महामंत्री, लघु उद्योग भारती द्वारा किया गया।
इस आयोजन में संपूर्ण भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था| कार्यक्रम में 6 अलग-अलग सत्रों पर अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई है | यह प्रथम अवसर था की कटनी जैसे छोटे शहर के किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह के किसी राष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया गया। अरुण सोनी द्वारा क्लस्टर डेवलपमेंट विषय पर सत्र संचालित किया गया जिसमें कनाडा, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, इंदौर, उज्जैन, धामनोद से विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखी गई। अरुण सोनी द्वारा क्लस्टर पर प्रदेश, देश एवं अंतर्राष्ट्रीय संभावना पर विषय विशेषज्ञों के साथ पर चर्चा की गई। म.प्र. शासन की ओर से इस सत्र में डॉ नवीन कोठारी प्रबंध संचालक MPIDC एवं एस. बी. सिंह सह-सचिव MSME विभाग की उपस्थिति रही।
संपूर्ण एमएसएमई आयोजन में प्रदेश के 52 जिलों से लगभग 1500 उद्यमियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *