चड्डा कॉलेज के एल.एल.बी. के छात्र/छात्राओं ने सिटी थाना कोतवाली का भ्रमण कर सीखा अन्वेषण प्रक्रिया

कटनी। आर्ट्स एण्ड कॉलेज के एल.एल.बी छटवें सेमेस्टर एवं अन्य सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने सिटी कोतवाली थाना का भ्रमण कर आपराधिक मामलों में अन्वेषण प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों को बारीकी से देखा और समझा। कटनी सिटी कोतवाली में पदस्थ श्री अजय सिंह थाना प्रभारी जी के मार्गदर्षन में छात्र-छात्राओं के ग्रुप को विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यवाहियों को देखने व सीखने का मौका मिला । इसी तारतम्यता में छात्र-छात्राओं को महिला थाना में महिलाओं के विरूद्ध आपराधिक मामलें, पारिवारिक मामलों में होने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके द्वारा दिए गये सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। थाना कोतवाली में मौजूद अन्य समस्त पुलिस आधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोेपाल उपाध्याय, मूटकोर्ट प्रभारी डॉ. रितिका साहनी आहूजा, विधि प्राध्यापक श्रीमति माला उपाध्याय एवं श्रीमति हेमलता पटेल के कुषल मार्गदर्षन में विद्यार्थियों ने भ्रमण किया और प्रषासनिक जानकारियों से अवगत हुए।
उक्त भ्रमण में असलम शेख, कमलापति तिवारी, अक्षय बजाज, धनंजय त्रिपाठी, वंषिका द्विवेदी, श्रीकांत श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता, माधव प्रसाद चौधरी, अभिनेष नामदेव, यषपाल सिंह, शीतल पटेल, विपिन चक्रवर्ती, आरती मौर्या, षिवांगी शुक्ला, कषिष पुरवार, मधुसिंह, आनंदकिषोर, अंजली मिश्रा, चांदनी शर्मा, रूद्राक्ष आनंद, उदित नारायण तिवारी, शैली पयासी, आकाष उईके, आकांक्षा पाठक, रष्मि अग्रवाल, अरसद अली, प्रतीक सोनी, प्रषांतसिंह बुंदेला, रोषनी पटेल, मुस्कान बसरानी, आनंद किषोर, शनि सिंह, असमा खान, शालिनी पांडे, फातिमा खातून, रविन्द्र सिंह, आदि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *