मेडिकल कालेज की मांग करने वालों को निगेटिव एजेंडा का प्रचारक मानते हैं – विष्णुु जी

39 साल बाद 1984 के दंगे की पीड़ा से कराह उठे कहा-कमलनाथ जाएंगे जेल

लेकिन पार्टी के देवतुल्य ब्रजभूषण शरण सिंह के पापी यौनाचार पर मौन रहे देवतुल्य सांसद

सत्यदेव चतुर्वेदी कटनी। कल कटनी के लोकप्रिय और भाजपा के देवतुल्य सांसद विष्णु शर्मा के श्रीचरण कुछ घंटों के लिए कटनी की धरा पर विराजे। उन्होंने मीडिया से संवाद बनाते हुए व्याकुल मन से 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए लगभग विलख उठे और कह दिया कि-39 साल से सीबीआई की जांच में इन दंगों के कुसूरवारों में कमलनाथ का नाम भी शामिल है। टंच-शुद्द जनसेवा करने वाली भाजपा इसकी जांच कराएगी और कमलनाथ जेल जाएंगे, जगदीश टाईटलर जेल में पहले से हैं।किन्तु करंट राष्ट्रीय टॉपिक में अंतर्राष्ट्रीय कुख्याति के नायक बन चुके भाजपा के देवता-समान सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के पापी यौनाचार पर विष्णु जी के श्रीमुख से कोई शब्द नहीं झरे।
श्री विष्णु के शाश्वत-वचनों की श्रृंखला और आगे बढ़ी जिसमें आपने फरमाया कि-कटनी में मेडिकल कालेज बनेगा इसको लेकर जो नकारात्मक एजेंडा का प्रचार सोशल मीडिया पर चल रहा है, हम उन्हें कालेज निर्माण की घोषणा पर बुलाएंगे। शहडोल-छतरपुर और पड़ोसी जिलों में सालों पहले मेडिकल कालेज की घोषणा हो चुकी है, कटनी में नहीं होने पर यहां की जनता मांग कर रही है, जिसे देवतुल्य विष्णु ने नकारात्मक एजेंडे की उपाधि से नवाजा।

18 वर्ष से छिना सेंट्रल स्कूल 15 वर्ष से खोजा जा रहा हवाई-तल भी देंगे विष्णु जी

कटनी जिले के नसीब से18 साल पहले भाजपा द्वारा देकर छीन लिया गया केन्द्रीय स्कूल दिलाने का संभवत: पचासवां भरोसा भाजपा के प्रदेशाधिपति की ओर से दोहराया गया, साथ में 15 साल से खोजी जा रही हवाई-पट्टी भी बना देने का झुनझुला तन्मयता के साथ विष्णु जी की ओर से सुनाया गया।सांसद-वाणी को सुनकर मौजूद पार्टी से समस्त देवता समान पदाधिकारी-कार्यकर्ताओ ने श्री विष्णु का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। जाते-जाते श्री विष्णु ने सावधान किया कि- कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है, भाजपा जनता की सेवा करती है, उसके विकास कार्य धरातल पर दिखते हैं।

2008 से मेडिकल कालेज के लिए प्रश्नवर्षा कर रहे हैं पूर्व विधायक श्री पोद्दार

सोशल मीडिया पर पूर्व भाजपा विधायक राजू पोद्दार ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा है कि यह फोटो मेरे द्वारा मेडिकल कालेज,इंजीनियरिंग बनवाने के पक्के इरादों का पुख्ता प्रमाण है।
2008 से 2013 के मध्य मेरे द्वारा कटनी में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को लक्ष्य बनाकर विधानसभा में लगातार प्रश्नों और पत्रों की बौछार कर दी गई थी।उच्च शिक्षा की कटनी जिले में महती आवश्यकता है।
जनता इन मांगों की पूर्ति, पूरा किए जाने के लिए अधीर है अतः समय समय पर क्षेत्रीय लोगों,संगठनों के मांगपत्र मुख्यमंत्री को दिलवाता रहता था।
संलग्न फोटो में कमल मोहनानी सुयश पुरवार से उसी कड़ी में मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिलवाया गया था।मेरी अटूट अनवरत सक्रियता का परिणाम था कि खजुराहो इन्वेस्टर्स समिट 2012 में राज्य शासन को मजबूर होकर पीपीपी मोड में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज कटनी में खोलने का सुझाव देकर एमओयू साइन करना पड़ा था।
यक्ष प्रश्न यह है की पांच साल में मेरे द्वारा राज्य शासन पर निर्मित दबाव 2013 से 2023 के मध्य परवान क्यों नही चढ़ पाया ?

कैसे बर्बाद हो गए दस साल ?

क्यों नहीं पूरी हुईं क्षेत्र की जन मेदिनी की दिली इच्छा ?

क्या करते रह गए साढ़े चार साल माननीय सांसद जी सह माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी,

अब कौन सी तंद्रा से जग कर हाथ पर सरसों उगाते मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा देंगे।

थोथा चुनावी झुनझुना पकड़ाने की नही
ठोस बात हो

आनन फानन में घोषणा होकर काम लगे
ठोस परिणाम मेडिकल कालेज बनने के रुप में सामने आए।

जैसे पन्ना में कृषि महाविद्यालय, हवाई पट्टी, और अनेकों काम होने की कगार पर खड़े है।आश्चर्य की बात तो यह है जैसे हर कोई सपने देखता उनींदा चल रहा है कि मेडिकल कालेज,इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाना है।

उत्साही लोग दर दर पन्ना पकड़ाते फिर रहे हैं की मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा दो बनवा दो।

हुआ -हुआ करते हर कोई हुंकार भर रहा है
मेडिकल,
इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा देंगे -बनवा देंगे

या अली हम ही बनवा देंगे
बजरंग बली हम तो बनवा ही देंगे।

क्या करते रह गए डेढ़ साल ?
क्यों बीत गए आठ साल ?

माननीय सांसद जी क्यों बीत गए चार साल।

जनता पूछे बार बार
बता तो दो बंटाधार

बता तो दो भाजपा के कर्णधार
मेडीकल कॉलेज प्यारे
कर दो चुनावी -नफा नुकसान के वारे न्यारे।

src=”https://bharat18.in.net/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20221222-WA0563-1-150×150.jpg” alt=”” width=”150″ height=”150″ class=”aligncenter size-thumbnail wp-image-2841″ />

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *