कटनी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पेट्रोल पंप संचालकों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा विगत दिवस आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा की पेट्रोल पम्प में दिन भर वाहनों का आवागमन लगा रहता है,जहाँ पर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इस उद्देश्य से पुलिस कन्ट्रोल रूम कटनी मे अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा कटनी शहर के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित कर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कहा गया।
बैठक में लगभग 30 पेट्रोल पम्प संचालक, राहुल पाण्डेय, थाना प्रभारी यातायात, सूबेदार मोनिका खड़से की उपस्थिति रही । बैठक के दौरान सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को यातायात नियमों संबंधित ऑडियो प्रदाय किया गया, जो पेट्रोल पम्प मे लगे स्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से प्रतिदिन सुबह और शाम एक एक घण्टे ऑडियो संदेश चलाएंगे। साथ ही पेट्रोल पम्प के सामने सड़क कव्हर हो सके इस प्रकार एक सीसीटीवी कैमरा लगावे जिससे किसी अप्रिय घटना घटित होने पर सीसीटीवी फुटेज का सही उपयोग किया जा सके।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे