पूर्व केबिनेट मंत्री ने कटनी मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ ज़मीन दान देने की पेशकश की…

कटनी। शासकीय मेडिकल कॉलेज कटनी खोले जाने को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती पदमा शुक्ला जी ने किया, ऐतिहासिक ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए निजी 25 एकड़ भूमि दान देने का किया वादा

गत दिवस कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन की टीम ने , कैमोर क्षेत्र में, कटनी से पूर्व केबिनेट मंत्री जी श्रीमती पदमा शुक्ला जी से मुलाकात की और कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की माँग को लेकर समर्थन मांगा, चूँकि श्रीमती पदमा शुक्ला जी स्वयं भी एक शिक्षिका रह चुकी है, और कई दशक तक , उन्होंने जिले सैंकड़ो बच्चो पढ़ाया है, तो उनकी शिक्षा में अत्यधिक रुचि भी है, अतः श्रीमती शुक्ला ने कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन की पोस्ट कार्ड मुहिम को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया, स्वयं के कॉलेज के स्टूडेंट्स से भी पोस्ट कार्ड भरवाने के अलावा कैमोर विजयराघवगढ़ क्षेत्र की आम जनता तक स्वयं भी, इस अभियान को क्षेत्र में चलाने का व मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता व महत्व को लेकर जन जागृति फैलाने का भी काफी कार्य स्वतः करने का आश्वासन दिया।
साथ ही श्रीमती पदमा शुक्ला जी ने कटनी जिले के आसपास के जिलों दमोह, सतना, शहडोल, सिंगरौली में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने या घोषणा हो जाने के बावजूद, कटनी जिले के साथ हो रहे लगातार भेदभाव व सौतेले बर्ताव पर भी चिंता व्यक्त की और कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज पर उमरिया व पन्ना जिले की निर्भरता पर भी प्रकाश डालते हुए, कटनी के लिये मेडिकल कॉलेज को अनिवार्य बताया। गौरतलब है कि श्रीमति पदमा शुक्ला जी स्वयं BJP से केबिनेट मंत्री भी रह चुकी है और उन्होंने कटनी मेडिकल कॉलेज के विषय को, वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष भी उठाने हेतु जल्द ही अपॉइंटमेंट लेकर , कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन के साथ भोपाल मुलाकात कर, कटनी मेडिकल कॉलेज हेतु माँग पत्र सौंपने का भी भरोसा दिलवाया। साथ ही यदि मेडिकल कॉलेज कटनी की घोषणा व शिलान्यास में देरी होती है तो श्रीमती शुक्ला द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर श्री कमलनाथ जी के द्वारा कटनी मेडिकल कॉलेज के विषय को, संकल्प पत्र के शामिल किए जाने व पूर्ण आश्वासन लेने व कांग्रेस की सरकार आने पर, कटनी में मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द बनाने का संकल्प भी लिया।
कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन की माँगों व आवश्यकता का पूर्ण समर्थन करते हुए, श्रीमती पदमा शुक्ला जी ने कटनी जिले मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु , यहाँ तक कहा कि यदि कटनी शासन प्रशासन को मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु भूमि की आवश्यकता हो तो, वे इस नेक कार्य हेतु अपने पैतृक गाँव मे 25 एकड़ भूमि दान तक देने को तैयार हैं, बिना किसी पद पर होते हुए, व एक साधारण नागरिक होने के बावजूद श्रीमती पदमा शुक्ला जी ने कटनी जिले के विकास के लिए जिस शिद्दत से कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन के सभी 20 सदस्यों की बातों को सुना, जवाब दिया व अंत मे भूमि तक दान देने की बड़ी बात बोल दी, वो वास्तव में अकल्पनीय सहयोग था जिसके लिए, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन ने श्रीमती पदमा शुक्ला जी आभार व्यस्त किया , कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से सुयश पुरवार की अध्यक्षता में, शंकर साधवानी, नफासत खान नफी, कृष्णा सागर, राकेश पाखरानी, राहुल भदौरिया, मनोज प्यासी, अमर राजपालानी, राम आहूजा, प्रभाकांत , रोहित पांडेय, जग्गी आहूजा, जगदीश तिवारी, , कैलाश डोडानी, झंकार सोनी, अखिलेश चौहान, देवेंद्र ताम्रकार, मनीष मौर्य, अजय मिहानी, मिककी रोहरा, इकबाल खान, प्रेम हेमनानी की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *