दद्दा धाम वृद्धाआश्रम में हुआ वृक्षारोपण

शहरीकरण पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन – मनीष पाठक
कटनी। शहर की सामाजिक संस्थाएं इन दिनों पर्यावरण को बचाए रखने में सक्रिय है इसी उद्देश्य को लेकर नगर की सामाजिक संस्थाएं ब्राह्मण समाज, कायस्थ समाज दद्दा जी शिष्य, अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद, बधाई उत्सव समिति ,भारत सेवा दल ने इस वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की मुहिम चलाई है और इसी क्रम में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है दद्दा धाम मैं वृक्षारोपण किया गया जहां औषधि पौधों सहित फलदार एवं आधुनिक पौधों को लगाया गया है।

पेड़ों की कटाई नहीं रोकी गई तो स्थितियां होंगी गंभीर – नीरज त्रिपाठी
पंडित नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पेड़ों की कटाई तेजी से हो रही है यदि इसे ना रोका गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह होने वाली है इसलिए हम अपने आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचें और पर्यावरण संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें।

जीवन का आधार ही वृक्ष-सुकृति जैन

पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने कहां की वृक्ष ही जीवन का आधार है यदि पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन खत्म हो जाएगा पर्यावरण व विकास के लिए पौधारोपण आवश्यक है अधिक से अधिक पदों पर करना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रहे

शहरीकरण पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन – मनीष पाठक
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि शहरीकरण ही पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है ऐसे में हमें नए पेड़ों को लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाना भी अपने लक्ष्य में शामिल करना होगा आज समय पर बारिश नहीं हो रही है तो इसका कारण भी पर्यावरण संतुलन ही है पर्यावरण का संतुलन बिगड़ेगा तो हमें ना हवा मिलेगी ना शुद्ध पेयजल।

भारत सेवा दल अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

वृक्षारोपण करने के बाद भारत सेवा दल अखाड़ा कुठला के सदस्यों ने कई तरह के हैरतअंगेज एवं अचंभित करने वाले करतब दिखाए। यहां पर गतकेबाजी, तलवारबाजी एवं लाठी घुमाने आदि के करतबों में भारत सेवा दल अखाड़ा को सराहा गया। करतब दिखाने बालों में फग्गू लाल प्रजापति रमेश आदिवासी ओमप्रकाश कुशवाहा, लल्लू चौधरी, रमेश चौधरी,जय पटेल, अनुज चौधरी छोटू आदिवासी कन्हैया बर्मन छोटू सॉन्ग मुकेश सचिन धनंजय अंकित आदि रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शास्त्री जी, अतिथि परिषद संरक्षक सुनील रांधेलिया जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,कटनी के प्रथम महापौर राजा भैया,जिला शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज,भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष राजू शर्मा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राज किशोर यादव, शिक्षक नेता राकेश दुबे, शरमन द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, संतोष पांडे डॉ सुनील त्रिपाठी पंडित नीरज त्रिपाठी संतोष गुप्ता मनीष पाठक राजू शर्मा पी पी सिंह अशोक गेडा विनीत गेडा बालमुकुंद त्रिपाठी मोहन साहू संतोष गुप्ता विनोद गुप्ता प्रमोद गुप्ता सतीश साहू आशीष गुप्ता दीपक दुबे आशीष तिवारी अजय खरे गोविंद पटेल लक्ष्मीनारायण वैद्य रवि खरे सोहन लाल श्रीवास्तव पुरुषोत्तम चक्रवर्ती प्रकाश बाबू सोनी दीपक तिवारी राम किशोर यादव वेद प्रकाश राजोरिया नन्हे राम विश्वकर्मा राहुल गर्ग नीतिश दुबे भारत भूषण अग्रवाल अजय श्रीवास्तव भरत गुप्ता राधेश्याम गुप्ता युवराज सिंग ने 251 फल फूल के पौधे रोपित किये सहयोग देने वालों में अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद, कायस्त समाज कटनी, दद्दा शिष्य मंडल भारत वर्ष, श्रीकृष्ण वृद्धा आश्रम समिति, ब्राह्मण समाज कटनी, बधाई उत्सव समिति,भारत सेवा दल साथ ही अनिरुद्ध बजाज, संजीव श्रीवास्तव,संभव रांधेलिया, अंशुल बहरे इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सेक्रेटरी एमपी,नितिन रैकवार, अनंत गुप्ता,प्रमोद खम्परिया,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, सरमान तिवारी, अंकुश रजक,अक्षय बजाज, प्रमोद खाम्परिया, हसन रसीद द्वारा गुरुदेव नीरज शास्त्री दुनिया का सबसे पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर उनसे आग्रह किया गया है कि आप सम्पूर्ण भारत वर्ष में अपने शिष्य मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक जिला व शहर में मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री द्वारा ज्ञापन प्रषित कर विद्यालय में हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए रामायण व महाभारत पढ़ाना अनिवार्य कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *