गत वर्ष विजेता नन्हें वैज्ञानिक करेंगे विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 विद्यालयों के 250 छात्र वैज्ञानिक 125 मॉडल चार्ट के साथ करेंगे सहभागिता
संतोष मिश्रा,कटनी। वैज्ञानिक चेतना की दिशा में सक्रिय प्रतिनिधि संस्था शिक्षा शोध समिति के तत्वाधान में आगामी 23 एवं 24 नवम्बर को स्थानीय दिगम्बर जैन उ. मा. विद्यालय, शासकीय चिकित्सालय रोड, कटनी में विज्ञान महाकुंभ का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। विशेष बात यह है कि विद्यालय एवं छात्र समूह पूरे वर्ष इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते है। समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस बार गत वर्ष चलित मॉडल, स्थिर मॉडल एवं चार्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नन्हें वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जेपीव्ही डीएव्ही विद्यालय की आरना बजाज, अन्वेषा अरोरा डायमंड विद्यालय के मोनिस मिश्रा एवं अभिषेक कोरी तथा सम्मति सागर कन्या विद्यालय की पंखुड़ी खटीक एवं पूजा कोल उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि बनकर अपने परिवार एवं विद्यालयों को गौरवान्वित करेंगे। इन शालाओं का रहेगा प्रतिनिधित्व – विज्ञान महाकुंभ में वैलवैदर इंटरनेशनल स्कूल, शिकागो पब्लिक स्कूल, नेचर्स स्कूल, सन्मति सागर कन्या विद्यालय, जैन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लॉर्ड महावीरा स्कूल, पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय आर्डिनेंस फैक्ट्री, एम्स पब्लिक स्कूल, अनामिका एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, सावित्री विद्यापीठ, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, अंजुमन इस्लामिया विद्यालय, पश्चिम मध्य रेल्वे स्कूल एन.के.जे., सरस्वती उ.मा. स्कूल, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय, लिटिल फीट स्कूल, सिंधी उ.मा.विद्यालय, दिगम्बर जैन उ.मा.विद्यालय, कटनी पब्लिक स्कूल, डायमंड उ.मा.विद्यालय, कुंदनदास उ.मा.विद्यालय, डॉ. सोहनलाल गुप्ता उ.मा.विद्यालय, सेक्रेड हार्ट उ.मा. विद्यालय, एच.डी. मैमोरियल स्कूल, डी.ए.व्ही. कैल्डरीज विद्यालय एवं जे.पी.व्ही.डी.ए.व्ही. विद्यालय के 250 नन्हें वैज्ञानिक 125 मॉडल चार्ट के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक चेतना को पंख प्रदान अंतर्शालेय विज्ञान प्रदर्शनी 23 एवं 24 नराम्बर 2024 शिक्षा करेंगे। विद्यालयों का प्रबंधन पूरे उत्साह से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने समिति को अपना योगदान प्रदान कर रहा है। शिक्षा शोध समिति पुरूस्कार वितरण समारोह को अभूतपूर्व बनाने हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ ही शिक्षाविद एवं प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को आमंत्रित कर स्वीकृति प्राप्त करने की दिशा में संलग्न है।
निर्णायक मंडल का गठन विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा संपन्न निर्णायक मंडल का गठन भी समिति द्वारा किया जा रहा है। निर्णायक मंडल निर्धारित मापदंडों के आधार पर विजेता प्रतिभागियों का चयन करने का कार्य संपन्न करेंगे। कठोर परिश्रम एवं अनुशासन के साथ कार्य करने में सक्षम शिक्षा शोध समिति की टीम समिति अध्यक्ष मुकेश चन्देरिया के नेतृत्व में अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में तत्पर है। सलाहकार श्रीमती सीमा जैन, सचिव वंदना गेलानी, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा, कार्यक्रम संयोजक नमिता विश्वकर्मा, सहसंयोजक अर्चना चन्देरिया, उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, संजीव चन्देरिया, शालिनी सोनी, प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी जयंती खंताल, कार्यालय प्रभारी एड. मनोज बाझल, निर्देशक प्रिया श्रीवास्तव, आकांक्षा बरसैंया, कुलदीप पाण्डे, विकास जैन, सुषमा गोस्वामी, नितिन विश्वकर्मा, संतोष जैन, अग्रज लहरिया, विभा कंदेले, रश्मि बरसैंया, अंकित कुशवाहा के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य प्रभांशु वैश्य, अशोक भगेरिया, विनय कंदेले, रमेश गुप्ता, अमित बजाज, सरिता सराफ, बरखा बजाज एवं मुदिता कंदेले अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह- समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक नमिता विश्वकर्मा एवं सचिव वंदना गेलानी ने नगर के सुधी जनों से दोनों कार्य दिवस 23 एवं 24 नवम्बर को प्रदर्शनी का अवलोकन कर वैज्ञानिक प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करने की विनम्र अपील की है।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे