संतोष मिश्रा, कटनी। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमलों को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकालीन सह अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता व कटनी मंडला प्रभारी आर के सिंह सैनी ने कटनी जिले व अन्य जिलों से भी उठ रही अधिवक्ताओं के हित के लिए प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर विगत 18 सितम्बर को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी, को चेयरमैन राजेश व्यास, को चेयरमैन डॉक्टर विजय कुमार चौधरी के साथ प्रतिनिधि मंडल के रूप मे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार से मिलकर तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की गई थी।
पूर्व में ज्ञात हो इससे पहले भी कटनी जिले में शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट राजेश सिंह, एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविन्द पांडेय, एडवोकेट अक्षय बजाज, एडवोकेट कमलापति तिवारी, एडवोकेट विपिन चक्रवर्ती, एडवोकेट श्रीवास्तव, एडवोकेट श्रीकांत माहि विश्वकर्मा, एडवोकेट शीतल पटेल, शैल्या प्यासी, एडवोकेट आयुष सोनी, एडवोकेट अभिषेक सोनी, एडवोकेट अभिनेष नामदेव, नीलेश निषाद, एडवोकेट आकाश बर्मन, एडवोकेट रौशनी पटेल, एडवोकेट पूनम पटेल, अभिषेक पांडेय, अनुराग गुप्ता, एडवोकेट सभया दुबे, मंगलजीत सिंह, अनुभव रावत, सुलेखा पटेल, मनु साहू, निगार खान, फातमा खातून, के द्वारा अधिवक्ताओ के हित मे हर समय खड़े रहने वाले उनके कार्यों को प्राथमिकता से करने वाले मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी आर के सिंह सैनी को कटनी नगर आगमन एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया था। अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी के द्वारा राज्य अधिवक्ता परिषद की तरफ से मध्यप्रदेश सरकार को कई बार पत्राचार भी किया गया जिसमे प्रमुख रूप से चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, वाईस चेयरमैन आर के सिंह सैनी, कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला भी शामिल थी। इन मांगो को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन के विधि व विधाई कार्य भोपाल के द्वारा चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, वाईस चेयरमैन आर के सिंह सैनी को एक पत्र के माध्यम से जानकारी भेजी गई है। मध्यप्रदेश शासन ने अधिवक्ताओं की हित की मांग को देखते हुए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया की मध्यप्रदेश शासन के द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने पर अधिवक्ताओं के हित में सदैव कार्य करने वाले व हमेशा उपस्थित रहने वाले आर के सिंह सैनी जी व उनके परिषद के पदाधिकारियों का कटनी नगर आगमन पर स्वागत किया जायेगा।- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे