राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत जी ठेंगड़ी का पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण में रहा समर्पित
केंद्रीय कार्यालय वर्धा से हुआ सीधा प्रसारण
संतोष मिश्रा, कटनी। स्वदेशी जागरण मंच कटनी के तत्वाधान में मंच के संस्थापक राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेंगड़ी का जन्म दिवस स्वदेशी एवं स्वावलंबन को समर्पित किया गया। कटनी डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सतना विभाग के संघ चालक विपिन तिवारी, मुख्य वक्ता विभाग सह कार्यवाह अमित कनक ने विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सुश्री वसुंधरा सिंह, भारत तिब्बत सहयोग मंच से गिरिराज किशोर जी पोद्दार संस्कृत भाषा प्रकोष्ठ से पारस जैन, भारतीय किसान संघ से श्बी एल निगम, भारतीय मजदूर संघ से कमलेश पटेल के साथ ही स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक मुकेश चंदेरिया मंचासीन रहे। जिला कार्यवाह संजय जी त्रिपाठी का मार्गदर्शन एवं सानिध्य भी मंच को प्राप्त हुआ। दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम संयोजक श्रीमती वंदना गेलानी के कुशल संचालन में मंच के अशोक भगेरिया, आशीष जैन, सरिता सराफ, बरखा बजाज, गीता अग्रवाल, नवीन गुप्ता एवं मनोज बाझल द्वारा किया गया।
दत्तोपंत जी ठेंगड़ी जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता ने उनके द्वारा समाज सुधार का कार्य करते हुए विभिन्न संगठनों की स्थापना की जानकारी सदन को प्रदान की। राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों को सही दिशा प्रदान करने का अनूठा कार्य भी ठेंगड़ी जी द्वारा संपादित किया गया।
पुस्तक का हुआ विमोचन 37 करोड़ स्टार्ट अप का उल्लेख करने वाली पुस्तक का विमोचन भी मंच से किया गया। पुस्तक स्वावलंबन के क्षेत्र में हमारे युवाओं को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान करने में समर्थ है, इस पुस्तक को पढ़ने का अनुरोध भी जन सामान्य से किया गया।
उद्यमियों का हुआ सम्मान इस अवसर पर सुनीता जैन, बरखा बजाज एवं नवीन गुप्ता को सम्मानित किया गया
केंद्रीय कार्यालय वर्धा से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समूचे राष्ट्र में जिला केंद्रों में सीधे प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया, कटनी में भी उपस्थित जनों ने कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की। रविशंकर के साथ ही अन्य विशिष्ट महानुभावों का वक्तव्य सदन को प्राप्त हुआ । राष्ट्र गान के उपरांत राष्ट्रीय संगठक सतीश जी भाई साहब के आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे