25 हजार की रिश्वत लेते एमपीईबी के एई को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

संतोष मिश्रा,कटनी। लोकायुक्त पुलिस ने कटनी जिले के खितौली में एमपीईबी कार्यालय से रिश्वत मांगने के आरोप में एसई चंचल गुप्ता को रंगेहाथों पकड़ा गया है। इस मामले में लोकायुक्त की टीम ने डीई राजीव चतुर्वेदी और प्रायवेट कर्मी रवि कुमार बर्मन को भी आरोपी बनाया है।


लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि बलराम पटैल एमपीईबी कटनी में बी क्लास का ठेकेदार है। लोहरवारा गांव में कटनी के उपभोक्ता राजेष पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने और एस्टीमेंट, डिमांड नोट तैयार कराने के लिए वह एमपीईबी डीई राजीव चतुर्वेदी से मिला। जिसने इस कार्य के लिए 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जिसक बाद वह एई खितौली चंचल गुप्ता से मिला। जिस पर उसने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग। जिसकी शिकायत बलराम दास पटैल ने लोकायुक्त जबलपुर कार्यालय में की थी। जिसके बाद रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई गई।
योजना के अनुसार सोमवार को लोकायुक्त की टीम खितौली पहुंची। बलराम पटैल ने जैसी ही रिश्वत के 25 हजार रुपए एई चंचल गुप्ता दी, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और रंगे हाथों उसे पकड़ लिया। इस मामले में इस मामले में लोकायुक्त की टीम ने डीई राजीव चतुर्वेदी और प्रायवेट कर्मी रवि कुमार बर्मन को भी आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक भूपेन्द्र दीवान सहित टीम के चार अन्य सदस्यों की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देशन में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *