संतोष मिश्रा, कटनी। किशोर न्याय बोर्ड में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुदर्शना समाज सेवी संस्था के द्वारा प्रतियोगिता आयोजन का करवाया गया। जिसमें राम नाम की पुस्तक बच्चों को दी गई कौन कितनी जल्दी अच्छी राइटिंग से राम लिख सकता है। धर्म की ओर है या नशा की ओर जो बच्चों को सीख दी गई धर्म की ओर जुड़े और अच्छे कार्य करें अच्छी सोच बनाएं प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्रीमती रंजना चतुर्वेदी द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया गलत दिशा की ओर न जाये और भविष्य में आगे क्या करना चाहते हैं। चतुर्वेदी मैडम ने बच्चों से उनके बारे में भी बात की और प्रीति सेन के द्वारा नशा न करे बच्चों को जागरूक किया विधिक की योजनाओं के बारे में बताया निशुल्क को वकील की सलाह दी 10 से 15 बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता में जिसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड को प्राइस का वितरण लंच बॉक्स पानी की बोटल और बिस्कुट के पैकेट एक कॉपी,पेन दिए गए। सांत्वना पुरस्कार में भी बच्चों को लंच बॉक्स बिस्कुट का पैकेट कॉफी, पेन दिए गए बच्चों ने बड़ी रुचि ली और बच्चों ने शपथ ली अब कभी नशा नहीं करेंगे ना ही कोई गलत काम करेंगे। किशोर न्यायलय से श्रीमती प्रीति सेन महिला बाल विकास से निकेश त्रिपाठी नेहा मैडम रोशनी मैडम आरती तिवारी आजाद खान सोहेल खान बृजेश शुक्ला जी सुदर्शना सुदर्शना क्लब की संस्थापक मीरा भागर्व दीदी के सहयोग से आकांक्षा बरसैया नीती वर्मा,अलका अग्रवाल, सोनल सचदेवा की उपस्थिती रही।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे