नाबार्ड की नॉन.बाड़ी परियोजना का शुभारम्भ एवं एडवोकेसी मीटिंग

संतोष मिश्रा कटनी। मानव जीवन विकास समिति सचिव निर्भय सिंह द्वारा बताया गया की समिति ढ़ीमरखेड़ा ब्लाॅक मे पिछले 2 वर्ष से किसानों की स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने कार्य कर रही। अभी हम नया काम नाबार्ड के साथ नाॅन-बाड़ी परियोजना को संचालित करने जा रहे है। इस परियोजना में ढ़ीमरखेड़ा ब्लाॅक के 8 गांव मे 200 किसानों के साथ (जिसमे 175 किसान जिसके पास भूमि है और 25 किसान जिसके पास भूमि नही है) नाॅन-बाड़ी परियोजना की शुरूआत की गई है। इसी परिपक्ष्य मे ढ़ीमरखेड़ा के कोठी गांव मे 16 अक्टूबर 2024 को सरकारी विभागों के साथ एडवोकेसी मीटिंग सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 200 से भी ज्यादा किसानों की रूचिपूर्ण भागीदारी रही है। इस परियोजना के तहत किसानों के साथ औषधीय फसलों (अष्वगंधा, तुलसी, हल्दी, अदरक) की खेती के साथ पौध रोपण भी कराया जायेगा। खेती के अलावा इन्ही किसानों की स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने हेतु मुर्गीपालन, बकरीपालन योजना से जोड़ा जायेगा। ऐसे किसान जो वनोपज इकट्ठा कर रहे है उसका प्रसंस्करण एवं बाजार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। और स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये किचिन गार्डन एवं धुआं रहित चूल्हे का भी प्रमोशन करने हेतु योजना तैयार की गई है।
नीमच से आये डाॅ. शान्ति स्वरूप साशवत वैज्ञानिक द्वारा औषधीय फसलों की खेती प्रारम्भ करने के पहले किसानों को बेहतर तरीके से जमीन की तैयारी से लेकर बाजार लिंकेज तक की पूरी प्रक्रिया से किसानों को अवगत कराया गया है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों मे जिज्ञासा जागी और औषधीय फसल की खेती तैयार उत्सुक है। किसानों द्वारा अच्छा फीडबैक रहा। कार्यक्रम के दौरान 100 किसानों को अश्वगंधा बीज 2-2 किलो निःशुल्क वितरित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने देशी बीज, जैविक दवाईयां एवं खाद के साथ मिलेट उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित करते हुए इस नवाचार कार्य की सराहना करते हुए आवश्यक सहयोग करने की बात कही है।
कार्यक्रम मे जिले से नाबार्ड कटनी से विकास जैन, कृषि विभाग से मनीष मिश्रा, आत्मा परियोजना से रजनी चौहान, एसबीआई आरसेठी से पवन गुप्ता, मोहन नागवानी, जुगल मिश्रा की उपस्थिति रही।

ढीमरखेड़ा ब्लॉक से एसडीएम विंकी सिंहमारे, कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाश अवश्या, आयुष विभाग से डाक्टर जितेंद्र बंसल, एनआरएलएम से अजय पाण्डेय, एकलव्य मरावी, कार्बन क्रेडिट को लेकर काम कर रहे राकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया, कोठी सरपंच सीताराम बैगा, सग़ौना सरपंच चंद्रभान यादव, झीन्ना पिपरिया सरपंच संदीप यादव, सचिव मुकेश त्रिपाठी, कोठी पूर्व सरपंच चंद्रशेखर पटेल आदि की उपस्थिति रही है।
मानव जीवन विकास समिति कार्यकर्ता रामकिशोर चौधरी, चंद्रपाल कुशवाहा, अनिल कर्मा, अदिति वैष्णव, भारती सिंह,अशोक सिंह, गुमान सिंह, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश शुक्ला, राजेश तिवारी, धुर्वेंद्र सिंह, देवराज सिंह, गोपाल सिंह, उत्तम सिंह एवं का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *