छपरवाह में श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया नवरात्र पर्व

विजयादशमी पर हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में निकला दशहरा जुलूस
कटनी/(विवेक शुक्ला)। शहर के साथ ही उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में भी नवरात्र पर्व श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया। वहीं आज 12 अक्टूबर विजयादशमी के पावन अवसर पर क्षेत्र में दशहरा जुलूस भी हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। शारदीय नवरात्र की बैठकी को क्षेत्र के शुक्ला मोहल्ला, प्यासी/विश्वकर्मा/चौधरी मोहल्ला, साई कालोनी व बर्मन मोहल्ले में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। इसके बाद नव दिनों तक क्षेत्रवासी माता की आराधना करते हुए माँ जगत जननी से घर परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान नवरात्र के नव दिनों तक सुबह शाम माता की संगीत मय आरती करने के साथ ही सभी दुर्गा पंडालों में धार्मिक आयोजन सहित महिलाओं व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रतिदिन महिलाओं व पुरुषों की देवी भगत के साथ देवी जागरण का भी आयोजन किया गया। इस प्रकार नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक क्षेत्रवासी माता की भक्ति में तल्लीन रहे। वहीं आज विजयादशमी के पावन अवसर पर क्षेत्र में दशहरा जुलूस भी निकाला गया। जुलूस में शामिल युवा, महिलाओं, बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मां जगत जननी को एक वर्ष के लिए विदाई दी। क्षेत्र स्थित सिमरार नदी के हनुमान घाट पर स्थित अमृत योजना के पार्क में नगर निगम द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र पर्व का विधिवत समापन हुआ। दुर्गा समितियों ने क्षेत्रवासियों के द्वारा नवरात्र पर्व में किए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *