शिव शक्ति महिला ग्रुप ने नवरात्रि में बेटियों की मांओं का सम्मान किया

संतोष मिश्रा कटनी। शिव शक्ति महिला मिलन ग्रुप द्वारा नवरात्रि के महापर्व में अष्टमी तिथि के दिन मंदिर प्रांगण में विराजमान महागौरी का पूजन-अर्चन 51 दियो की आरती से हमारे सभी अतिथियों व ग्रुप की समस्त मातृ-शक्तियों द्वारा शुभारंभ किया गया, ग्रुप संयोजिका शालिनी सोनी ने बताया कि हम यह कार्यक्रम हर वर्ष करते हैं सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार दिया गया। उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान बडे़ जोर-शोर से ग्रुप की सभी सदस्य बहनों के द्वारा किया गया। हमारे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूथ कटनी अध्यक्ष अन्नु श्रीवास्तव, मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन अध्यक्ष मंजूषा गौतम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा, वैश्य महिला ईकाई जिला प्रभारी जयंती खंताल रही, सुनीता स्वर्णकार,रीता सोनी कला स्वर्णकार,राम मणी सोनी सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान ग्रुप की बहनों के द्वारा अंगवस्त्र,माला, फूल उपहार व तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।
इस बार कार्यक्रम में विशेषता यह थी कि इसी कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोंसैप्ट का ध्यान रखते हुए और नवरात्रि में कन्या पूजन के साथ हमारी टीम ने ऐसी माताओं का भी सम्मान किया जिनकी सिर्फ बेटियां है जैसा की हम सभी जानते ही हैं।कि मां और बेटी का रिश्ता दो सहेलियों की तरह होता है एक मां अपनी बेटी के रूप में अपना जीवन जीती है और बेटी कही मान सम्मान पाती है तो सबसे ज्यादा खुशी एक मां को होती है बेटी हर माता-पिता के लिए संवेदनशील भावनाओं का संपूर्ण पैकेज होती है आज जमाना बदल गया है बेटी बेटा पालनें में माता-पिता कोई कमी नहीं करतें आज की बेटियां आत्मनिर्भर और सम्मानित नागरिक बन रहे हैं माता पिता का सर गर्व से ऊंचा हो रहा है और कुछ बहनों ने तो अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिक्षा से एम बी बी एस कर डाक्टर बन गयी,किसी की बेटी इंजीनियर व किसी किसी की बेटियां अन्य क्षेत्रों में कार्यरत हैं ऐसी माताओं सम्मान हमारे ग्रुप के द्वारा किया गया हमारा मुख्य कार्यक्रम बेटियों की माताओं का सम्मान करनें का कार्यक्रम था इस सम्मान के लिए हमनें मुख्य रूप से जिन बहनों को आमंत्रित किया उनके नाम है अनीता वैश्य ,दिपाली गुप्ता, वर्षा मिश्रा, अंजली सोनी ,कल्पना कोटक,सीमा सोनी ,सुनीता श्रीवास्तव ,ज्योति सोनी ,इन सभी बहनों का बेटियों की मां होने के लिए सम्मानित किया गया ये सभी बहने अपनी बेटियों को शिक्षा दिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कारों से सुसज्जित कर रही और हर क्षेत्र में अपनी बेटियों को आगे भेज रही है मै एैसी बहनो को नमन करती हूं इन सभी बहनों का सम्मान क्राउन पहनाकर ,अंगवस्त्र,माला व उपहार देकर उनकी बेटियों के लिए शुभकामनाएं के साथ किया गया उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में के सम्मान के पश्चात सभी बहनों ने माता रानी के सामने खूब गरबा नृत्य किया एक ही रंग की साड़ी व श्रृंगार में मां की भक्ति में सराबोर सभी बहनें मानों मां को रिझाने के लिए खूब नाचीं थिरकी सभी ने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया, हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन बहनों का सहयोग रहा उनके नाम है लता सोनी, वर्षा स्वर्णकार स्नेहा सोनी, नीतू सोनी, अपर्णा सोनी, मंजू पान्डे,जया सोनी ,प्रियंका सोनी,काजल सोनी, रेखा सोनी नीलम तिवारी, योगिता त्रिसौलिया ज्योति सोनी, माधुरी सोनी, स्मिता सोनी, सारिका सोनी,सुधा सोनी ,सुमन सोनी, जयंती सोनी , आकांक्षा सोनी रही आयोजन का समापन वर्षा मिश्रा जी के आभार के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *