संतोष मिश्रा कटनी। 7 अक्टूबर को लायंस क्लब रॉयल कटनी ने बच्चन नायक वृद्धाश्रम में जो सेवा कार्य किया, वह केवल दान और वस्तुओं का वितरण नहीं था। यह कार्यक्रम बुजुर्गों के साथ समय बिताने, उनकी भावनाओं को समझने और उनके अकेलेपन को बांटने का एक प्रयास था। क्लब के सदस्यों ने न केवल घर का बना भोजन परोसा, बल्कि बुजुर्गों के साथ घुल-मिलकर बातें कीं, जिससे उनके चेहरों पर एक अलग सी चमक दिखाई दी।
यह पहल सिर्फ भौतिक सहायता तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन बुजुर्गों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक थी, जो अक्सर अकेलेपन का सामना करते हैं। लायन स्नेह सेठिया, क्लब की अध्यक्ष, ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ दान देना नहीं है, बल्कि युवाओं को भी प्रेरित करना है कि वे बुजुर्गों के साथ समय बिताएं। इससे न केवल युवा पीढ़ी बहुत कुछ सीखती है, बल्कि बुजुर्गों को भी वह साथ और स्नेह मिलता है, जिसकी उन्हें बेहद आवश्यकता होती है।”
दोपहर में, ज़रूरतमंद बुजुर्गों को रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएं, फल, और ऊनी टोपी दी गईं, लेकिन असली खुशी तब आई जब क्लब के सदस्यों ने उनके साथ वक्त बिताया। इन बुजुर्गों के साथ बातचीत करना, उनकी बातें सुनना और उनके साथ हंसना-खेलना उनके अकेलेपन को कुछ देर के लिए कम कर गया।
कार्यक्रम में लायन स्नेह सेठिया के साथ चेयरपर्सन लायन उषा वर्मा, लायन राज अग्रवाल, लायन रेनू अग्रवाल, लायन शैल बागड़िया, लायन खंडेलवाल, सचिव लायन भारती चौधरी, लायन अनूप लांबा, लायन कुमुद चौधरी, लायन समता जैन और लायन सुमन जैन की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग रहा।
यह दिन केवल वस्त्र, फल और भोजन देने का नहीं था, बल्कि बुजुर्गों को यह महसूस कराने का था कि वे अकेले नहीं हैं और समाज का हर व्यक्ति उनकी परवाह करता है। क्लब का यह भावनात्मक और गहरे जुड़ाव से भरा प्रयास एक मिसाल बना कि सच्ची सेवा वही है, जो दिल से की जाए।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे