धोखधड़ी कर बैंक से पैसे ट्रांसफर करने वाले आरोपी बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त में

संतोष मिश्रा कटनी। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में बहोरीबंद पुलिस को एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में धोखाधडी कर फर्जी दस्तखत सेदूसरे के खाते से पैसे ट्रांसफर करने वाले तीन जालसाजों को पकड़ने में सफलता मिली है, उपरोक्त जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने प्रेस वार्ता में दी।
जानकारी देते हुए श्री डेहरिया ने बताया कि 1 जून 2023 को प्राप्त शिकायत में कुसुम बाई रैकवार निवासी मोहतरा थाना बाकल ने लेख करवाया कि दो लोगों ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी साइन करके उसके बैंक खाते से 63200 रु निकाल लिए हैं। मामले में अपराध क्रमांक 133/23 धारा 420,34 दर्ज कर जांच में लिया गया। विवेचना के दौरान शिकायतकर्ता, एवं संदेही मंतीबाई व प्रीतमलाल चक्रवर्ती के नमूने हस्ताक्षर व स्वाभाविक लिखावट परीक्षण हेतु राज्य परीक्षक विवादित दस्तावेज पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजे गये, जहां से स्पष्ट हुआ कि प्रीतमलाल चक्रवर्ती के द्वारा फरियादिया कुसुम बाई के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
प्रीतमलाल पिता धुन्नीलाल 38 वर्ष निवासी ग्राम सिमरापाटी थाना बहोरीबंद 2017-2018 में एसबीआई एटीएम बहोरीबंद में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान कम पढ़े-लिखे लोगों के जमा/निकासी के फार्म भरता रहता था उसी दौरान उसने कुसुम बाई के खाते से सात बार मे 63200 रु पर्ची में फर्जी साइन करके अपने भाई संतोष चक्रवर्ती तथा पत्नी मंतीबाई के खाते में ट्रांसफर कर कियोस्क मशीन से पैसे निकाल कर खर्च करना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 467, 468, 471 भादवि बढाई जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण में इनकी रही विशेष भूमिका,निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा, एएसआई अजय सिंह प्रा आर रमेश सिंह,प्र आर वंदना उइके,आर सतेंद्र पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *