कटनी। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की सतना शाखा के अंतर्गत कटनी सी.पी.ई चैप्टर (सी आई आर सी) के अंतर्गत वातानुकूलित रीडिंग रूम की स्थापना मंगलवार 27 अगस्त 2024 को सी.ए. संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज फर्डानश एवं केंद्रीय परिषद के सदस्य सीए अभय छाजेड की गरिमामयी उपस्थिति में होने जा रही है।
यह मध्य प्रदेश के सी.पी. चैप्टर द्वारा प्रारंभ किया जाने वाला प्रथम रीडिंग रूम है। जहां पर सीए की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को वातानुकूलित वातावरण, इंटरनेट की सुविधा एवं पाठ्य सामग्री संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी, साथ ही समय-समय पर शहर एवं बाहर के वरिष्ठ सी.ए. द्वारा छात्रों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।
रीडिंग रूम की स्थापना कटनी के मध्य क्षेत्र बरगवां में डन कॉलोनी में की जा रही है। जहां पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इस बाबत् कटनी सीए संघ के वरिष्ठ सदस्य सुशील शर्मा, शशांक श्रीवास्तव, संदीप पटोरिया, राजीव चमडिया, आशीष बजाज के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। रीडिंग रूम की स्थापना अध्यक्ष सीए अशोक जैन, उपाध्यक्ष कौशल राजपूत एवं सदस्य मनीष चेनानी, निखिल रमनानी, राहुल बरसैंया, प्रिंस छिरौल्या, अमित कोटवानी के अथक प्रयासों से की जा रही है। रीडिंग रूम की सदस्य सीए पारुल चमड़ियां, रिचा जैन, प्रीति बजाज, सपना नाकरा से बहुत से छात्रों ने प्रवेश हेतु संपर्क किया गया है रीडिंग रूम की क्षमता एवं छात्रों की रुचि अनुसार प्रवेश दिया जावेगा।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे