नामांकित होने वाले अधिवक्ताओ को बड़ी राहत, साढ़े सात सौ मे होगा नामांकन :- आर के सिंह सैनी

कटनी। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की विगत दिवस मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नव नामांकित होने वाले अधिवक्ताओं को रजिस्ट्रेशन चार्ज मे राहत की घोषणा की है। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया की नए नामांकित होने वाले अधिवक्ताओं को भारी भरकम नामांकन शुल्क नहीं भरना होगा। दरासल माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा पारित आदेश के परिपेक्ष मे मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नई अधिसूचना जारी की है जिसके तहत सामान्य व ओबीसी वर्ग के नवीन अधिवक्ताओं को 750 रुपये व अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के अधिवक्ताओं को मात्र 125 रूपए ही नामांकन शुल्क भरना होगा। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, व उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी द्वारा दी गयी। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी ने बताया की नवीन अधिवक्ता नामांकन फॉर्म मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की वेव साइट से निकाल कर परिषद के कार्यालय मे जमा कर सकेंगे जिसके तहत उन्हें उक्त शुल्क जमा करना होगा इसके लिए राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यालय मे सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ताकि माननीय सर्वोच्च न्यायलय के निर्देशानुसार नवीन अधिवक्ताओं का नामांकन किया जा सके। अधिवक्ता नामांकन फॉर्म के साथ अब पुलिस वेरिफिकेशन भीं करवाना होगा और मार्कशीट व अन्य सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाना होगा। उसके उपरांत ही नवीन अधिवक्ताओं का नामांकन मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी ने बताया की पुलिस वेरिफिकेशन से अब आपराधिक प्रवर्ती के लोगो का नामांकन नहीं हो सकेगा और न्यायलय परिसर मे स्वच्छ वातावरण होगा। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद व परिषद के उपाध्यक्ष आर के सिंह सैनी के द्वारा नए अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके रजिस्ट्रेशन की भारी भरकम फीस कम करवाने की जो भूमिका अदा की है उसमे कटनी अधिवक्ता अंतु पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय अक्षय बजाज, मनोज बाझल, राजेश सिंह, हिमांशु शर्मा, संदीप विश्वास, कमलापति तिवारी, अभिषेक सोनी, रौशनी पटेल, यशपाल सिंह ठाकुर, माहि विश्वकर्मा,अभिनेश नामदेव,शैल्या प्यासी,शीतल पटेल,सभया दुबे,विपिन चक्रवर्ती, व अन्य ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *