पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों और चौकी प्रभारी क्षेत्रों में होगी कार्रवाई
कटनी। जिले के थाना क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुघर्टनाओं समेत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से एक बार फिर जिले की पुलिस सड़कों पर उतरेगी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जिले की सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने थाना क्षेत्रों में 20 अगस्त से 31 अगस्त अलग-अलग तिथियों में वाहन चालकों को समझाइश देने के अलावा चालानी कार्रवाई करें।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किए जा रहे इस नवाचार में प्रमुख रूप से वाहन चालकों को यातायात के नियमों से पूरी तरह जागरूक किया जाएगा। इस नवाचार के माध्यम से लोगों के बीच यातायात नियमों का प्रसारित भी किया जाएगा। अमूमन सड़क दुघर्टनाओं के मामले में देखने में आता है कि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होती है और जानमाल की हानि होती है। इस नवाचार से नियमों के प्रति जागरूकता फैलाकर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना है।
सतर्क हो जाएं वाहन चालक, लगातार 11 दिन चलेगी कार्रवाई :
20 अगस्त को बिना हेलमेट के चलने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी। 21 अगस्त को बिना नंबर प्लेट वालने वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। 22 को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों की धरपकड़ होगी। 23 को दो पहिया वाहनों पर दो अधिक सवारी बैठे होने पर कार्रवाई की जाएगी।24 अगस्त को बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों, 25 अगस्त को शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 26 को बिना हेलमेट वाहनों वाहन चालकों, 27 को ओव्हर लोड वाहन चालकों,28 को नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने, 29 को तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों और 30 अगस्त को नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों के खिलाफ एवं 31 को वाहनों के कांच में लगी काली फिल्म हटावाने की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह यह कार्रवाई लगातार 11 दिनों तक चलेगी। जिसमें वाहन चालकों को समझाया भी जाएगा और साथ में चालान भी काटे जाएंगे।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे