कटनी। जन शिक्षण संस्थान, कटनी (हर घर तिरंगा कार्यक्रम की लहर) कौशल विकास एवं उद्यशीलता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान कटनी द्वारा सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुए आयोजन में प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की। हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्रीमती लाली सिंह एवं सभी अनुदेशको एवं लाभार्थियों ने झंडी दिखाकर किया। निदेशक जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने का उद्येश्य देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
जन शिक्षण संस्थान कटनी के द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलो (ग्राम- निवार, पहाड़ी, बिलहरी, इमलिया, तखला) के साथ शहरी क्षेत्रों (जामा मस्जिद ईश्वरीपुरा वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी माधवनगर) में निवासरत जनता को राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने के लिए तिरंगा यात्रा का आगाज 12 अगस्त से किया गया है और यह तिरंगा यात्रा लगातार 15 अगस्त तक जारी रहेगी। तिरंगा यात्रा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो में रैली का आयोजन किया जा रहा है। और यह तिरंगा यात्रा एक जन आंदोलन के रूप में सामने आ चुकी है। इस पर जन शिक्षण संस्थान की निदेशक जी के द्वारा कहा गया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के संचालन में संस्थान के स्टॉफ नित्यांशु गहरवार, सुधाकर सिंह, हेमन्त राज,अजय पटेल एवं अनुदेशक बबीता सिंह, सीता सोनी, शकुन्तला केशरवानी, शिवानी केशरवानी, वर्षा विश्वकर्मा, प्रीति सिंह की उपस्थिति सराहनीय है।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे