बरही मैहर मार्ग बंद होने से जनता की परेशानी देख लगाया प्रश्न
दो बार ठेकेदार छोड़ चुके हैं काम,तीसरी बार पुनः निकला है टैंडर
कटनी। आज विधानसभा में विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बरही मैहर मार्ग पर महानदी पर विगत दो वर्षों से बंद पड़े हुए पुल का मुद्दा उठाया। प्रश्न के माध्यम से श्री पाठक ने जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट से प्रश्न किया कि बरही मैहर मार्ग पर महानदी पर बना पुल पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त हो कर आवागमन के लिए बंद है जिससे क्षेत्रिय जनता को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है एवं शासन द्वारा इसके क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनः निर्माण कार्य को कराकर कितने समय में प्रारंभ किया जाएगा । यहां ये बता दें कि पुल बंद होने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें विजयराघवगढ़ घूमते हुए अतिरिक्त 40 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि अतिरिक्त ईंधन खर्च से उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है।
इस तारांकित प्रश्न के जवाब में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने बताया कि महानदी पर बने पुल के पियर क्रमांक 10 डेक स्लैब के केंटिलीवर भाग में डिफ्लेक्शन होने भारी वाहनों के गुजरने से पुल में अधिक कम्पन हो रहा था वाहनों को आवाजाही से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए दो वर्षो से पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर बंद है। पुल के सुधार कार्य के लिए राशि स्वीकृति होने के पश्चात दो निविदा प्रक्रिया के पश्चात ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया गया है अब तीसरी बार पुनः टैंडर की निविदा आमंत्रित की गई है । निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर क्षतिग्रस्त हिस्से कार्य होने के बाद पुल पर आवागमन प्रारंभ किया जाएगा ।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे