ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस विभाग हुआ सख्त, देर शाम ई रिक्शों पर हुई कार्यवाही बगैर दस्तावेज एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्यवाही

पुलिस वेरिफिकेशन कराओ तब चलाओ ई-रिक्शा और ऑटो, शहर कोतवाल हुए सख्त, संदिग्धों को लगाई फटकार, मिशन चौक पर चलाया विशेष चेकिंग अभियान


कटनी। शहर में ई रिक्शा चालकों की धमा चौकड़ी और उनकी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शहर कोतवाल ने आज सख्त रुख अपनाते हुए मिशन चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नाबालिक ई रिक्शा चालकों एवं संदिग्धों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराओ उसके बाद ही सड़क पर वाहन चलाना। यदि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के पाए गए तो सीधे जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा ई-रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज मंगलवार देर शाम मिशन चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संदेहियों की तलाशी भी ली गई। मिशन चौक पर जांच करते हुए नाबालिक ई रिक्शा चालकों एवं ऑटो चालकों सहित अन्य तीन पहिया वाहन चालकों को कड़े शब्दों में पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए।

उन्हें यह भी बताया गया कि यदि अगली बार बिना पुलिस वेरिफिकेशन के वाहन चलाते पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि कुछ एक आपराधिक मामलों में ऑटो चालकों की संलिप्तता पाई गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऑटो चालकों की जांच करने के लिए इस तरह की कार्यवाही भविष्य में लगातार की जाती रहेगी।

कटनी। शहर में ई रिक्शा चालकों की धमा चौकड़ी पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली थाना एवं यातायात विभाग इन दिनो सख्त रुख अपनाए हुए हैं। यातायात विभाग द्वारा धमा चौकड़ी पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाहियां भी की जा रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार देर शाम शहर कोतवाल हुए सख्त पुलिस वेरिफिकेशन कराओ तब चलाओ ई-रिक्शा और ऑटो, संदिग्धों को लगाई फटकार, मिशन चौक पर चलाया विशेष चेकिंग अभियान, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के नेतृत्व में मिशन चौक पर सघन जांच की गई। इस दौरान एक सैकड़ा ई रिक्शा वाहनों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया गया। यातायात विभाग की इस कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।

कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा ई-रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज शाम मिशन चौक पर विशेष जांच की गई। जांच में बहुत से ई रिक्शा चालक ऐसे मिले जो कि बिना दस्तावेज के ही शहर में फर्राटा भर रहे थे। कई ई रिक्शा चालकों के द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही थी। ऐसे सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया गया। यातायात थाना प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *