चोरों पर नहीं लगाम

कटनी। शहर से लेकर गांवों में बड़ी चोरी की वारदातें हो रही हैं। बेखौफ बदमाश ताले चटकाते हुए, लाखाें रुपए के जेवर, नकद आदि पार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इनका सुराग नहीं लगा पा रही है। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घराें का ताला चटकाकर लाखों रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर पार कर रहे हैं। शहर खासकर माधवनगर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार मकानों के ताले तोड़ने के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, यहां तक कि थाना परिसर में बने आवासों में भी हाथ साफ कर चुके हैं और ओलिस लाइन स्थित आवासों में भी। शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभीतक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। माधवनगर थाना क्षेत्र में तो बदमाशों ने न्यायाधीश के मकान को भी निशाना बना लिया है। पीड़ित पुलिस से लेकर सीएम हेल्पलाइन के फेर में उलझे हैं, लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही।

पीड़ितों द्वारा पुलिस को चोरी के सीसीटीवी फुटेज, संदेहियों के नाम आदि तक बता दिए जा रहे हैं, लेकिन कई माह बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पा रही। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पा रही। पुलिस भले ही क्राइम कंट्रोल को लेकर पीठ थपथपा रही हो, लेकिन आए दिन हो रही वारदाताें से लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में दुबे कॉलोनी में वॉक पर निकली महिला पर चेन स्नेचिंग का झपट्टा मारना, चाकूबाजी आदि की घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोड़ पड़ गया है, साइबर टीम भी मदद नहीं कर पा रही।

शहर के एनकेजे, माधवनगर और कुठला थाना क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में जो बड़ी चोरियां हुई हैं, उनमें जांच जारी है। चुनावी व्यस्तता खत्म हो गई है।

(टीम को सक्रिय करते हुए बदमाशाें का पता लगाया जाएगा। शीघ्र ही चोरियाें का खुलासा किया जाएगा। )
डॉ. संतोष डेहरिया, एएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *