महादेव की बारात आज नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे होगा जश्न

भक्तो के बीच होगे छेत्री विधायक

कटनी विजयराघवगढ़। छेत्र मे महादेव की जय जय कार आज महादेव के भक्तों को महाशिवरात्रि का इंतजार बेसब्री से रहता है। महादेव की पूजा अर्चना के साथ भारी उत्साह नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे देखने को मिलता है। कल निलकंठेशवर भक्ति धाम 34 वी वर्षगांठ मनाने जा रहा है मदनलाल ग्रोवर ने 34 वर्ष पूर्व जिस नीलकंठेश्वर भक्ति धाम की नींव रखी थी उस निलकंठेशवर भक्ति धाम मे आज भी निर्माण रुकने का नाम नही लेता अखंड दीप 34 वर्षों से लगातार प्रज्ज्वलित है। प्रति वर्ष एक अनोखे अंदाज के साथ महादेव विवाह महाशिवरात्रि के दिन सम्पन्न होता है। कल 8 मार्च को प्रातः 9 बजे से सैकडों पंडित पूजारियो द्वारा पूजा अर्चना पार्थिव शिवलिंग पूजन व दोपहर महादेव और माता पार्वती की सुन्दर झाकी के साथ बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ लाखो भक्तो के साथ बारात निकाली जाएगी तथा 9 मार्च को नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे कई महिनों से चल रहे अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों की पूर्णाहुति के साथ महाआरती के पश्चात भव्य भंडारे मे भक्तो को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।

विधायक रहेगें उपस्थित
इस सभी कार्यक्रम के संरक्षक तथा मार्गदर्शक छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक है जिनकी उपस्थिति मे महाशिवरात्रि कार्यक्रम आयोजित होगा भक्तो के बीच विधायक शामिल होकर भंडारे मे प्रसाद ग्रहण करेगे। संजय सत्येंद्र पाठक ने छेत्री महादेव के भक्तों से अपील की है की सभी भक्त नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे महादेव की बरात और भंडारे मे शामिल हो कर प्रभु का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *