महारुद्राभिषेक,भोलेनाथ की भव्य बारात, विशाल भंडारा और भजन कार्यक्रम की बिखरेगी छटा
कटनी/विजयराघवगढ़। आदिदेव महादेव और आदिशक्ति मां पार्वती का शुभ विवाहोत्सव जिले के पावन धार्मिक स्थल नीलकंठेश्वर धाम सलैया पडखुरी में पूर्ण आस्था विश्वास के साथ देखा जाता है तथा हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ महाशिवरात्रि एक विशाल पर्व की भाती मनाया जाता है । दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन 8 मार्च की सुबह 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन और महारुद्राभिषेक किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात धूमधाम के साथ गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। तथा विसर्जन कर बरात रेली का समापन होगा
इंडियन आइडल फेम गायिका करेंगी शिव महिमा का गायन
महोत्सव के दूसरे एवं अंतिम दिन 9 मार्च को श्रद्धात्मिक कार्यों की पूर्णाहुति,भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 11 बजे हवन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से सारेगामा लिटिल चैंप और इंडियन आइडल फेम सुप्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली रायकवार द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर प्रतिवर्ष अनुसार विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। महोत्सव के आयोजक मदनलाल ग्रोवर, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक और रंजन बाबू ग्रोवर ने जिले की सभी धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
31 जुलाई से लगातार जारी है धार्मिक अनुष्ठान
उल्लेखनीय है कि नीलकंठेश्वर धाम की 34 वी वर्षगांठ के अवसर पर 31 जुलाई 2023 से 198 दिवसीय रामचरितमानस का अनवरत पाठ मंदिर परिसर में किया जा रहा है। वहीं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 13 जनवरी से 56 दिवसीय पार्थिंव शिवलिंग निर्माण और पूजन कार्यक्रम विधिवत जारी है। जहां रोजाना शिवलिंग निर्माण, पूजन, हवन और आरती की जा रही है। इसी अनुष्ठान के क्रम में 34 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर धाम में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह का आयोजन कर श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण विधि विधान से की गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे