श्री गहोई वैश्य समाज का भव्य आयोजन परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ 28,29,30 जनवरी को..

कटनी। श्री गहोई वैश्य समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का भव्य आयोजन दिनांक 28,29,30 जनवरी 2024 को स्थानीय सत्यम्- सत्यजोत गार्डन नदीपार में सम्मानीय अतिथिगण सांसद श्री विष्णु दत्त जी शर्मा विधायक श्री संदीप जी जयसवाल, विधायक श्री संजय जी पाठक महापौर श्रीमति प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष जी पाठक अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा अध्यक्ष श्री के.के. कठिल की गरिमामयी उपस्थित में किया जा रहा हैं।


गहोई वैश्य कार्यक्रम संयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में महायज्ञ का पावन उददेश्य दूर- दूर तक निवासरत गहोई परिवारों का परस्पर मिलन एवं विवाह योग्य युवक युवतियों हेतु योग्य वर – वधु की खोज में सहायक होना परंपरा परिवर्तन और प्रगति के इस युग में हम आपका सहयोग चाहते है। आप हमारे इस कार्यकम में अपने परिवार आसपास नाते रिश्तेदारों, क्षेत्र में विवाह योग्य युवक-युवतियों सहित शामिल होकर विवाह तय करें एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ में विवाह सम्पन्न कर आंडबर, मितव्ययी एवं दहेज रहित विवाह कर हमारे मूल उददेश्य को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

विवाह समारोह में समाज सरपंच डॉ. हजारी लाल नौगरहिया, ट्रस्ट अध्यक्ष कमलेश सुहाने, संयोजक अशोक सेठिया, ट्रस्टी दीपक सोनी टंडन, सह संयोजक मंडल के ओंकार बहरे, राकेश सुहाने, नरेन्द्र चौदहा, श्रीमति मनीषा कनकने, प्रचार संयोजक राजकुमार लहरिया द्वारा बताया गया कि घोषित सुविधाओं में-
निःशुल्क आवास व्यवस्था, वर वधु पक्ष, निःशुल्क विवाह सामग्गी (मंडप, पूजन सामग्गी पुरोहित, नाउन, वरमाला), निःशुल्क बैंड, लाइट घोड़ी एवं बारात स्वागत द्वारचार, निःशुल्क फोटोग्राफी दुल्हन की विदाई हेतु पालकी व्यवस्था। समाज द्वारा सुनिश्चित उपहार वर-वधु को प्रदान किये जायेंगें।, निःशुल्क बायोडाटा डिस्प्ले, बायोडाटा की कॉपी, बायोडाटा प्रकाशन, कुण्डली मिलान व्यवस्था, परामर्श मिलाप व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा, पार्किंग व्यवस्था शामिल हैं।

जानकारी देते हुये बताया गया कि इस विशाल सामाजिक समरसता के आयोजन में विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में लोगो के आने की संभावना है। जिसमे लगभग 600 बायोडाटा प्राप्त हो गये है। एवं महायज्ञ में पूर्व से पंजीकृत एवं तत्काल आने वाले विवाह सम्पन्न होंगे। जिसकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यकम विवरण
रविवार 28 जनवरी 2024, प्रातः 9 बजे गहोई दिवस शोभायात्रा एवं कलशयात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कटनी से कार्यक्रम स्थल सत्यम् सत्यजोत मैरिज गार्डन, नदीपार कटनी तक, प्रातः 11:00 बजे गणेश पूजन, ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन दोप. 12:00 बजे से 4:00 बजे परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यकम, गहोई दिवस उत्सव एवं सांय 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यकम एवं वैवाहिक कार्यक्रम सोमवार 29 जनवरी 2024, प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे विराट आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यकम, परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक कार्यकम मंगलवार 30 जनवरी 2024, प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे विराट आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यकम, परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

समीपवर्ती जिलों के लगभग गहोई बाहूल्य सभी ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार संपर्क कर शामिल हाने का आग्रह किया गया है। कटनी आने वाले आगुंतको के लिये शहर की दृढ़ोमर वैश्य धर्मशाला, स्वर्णकार धर्मशाला, कान्य कुब्ज भवन, गहोई धर्मशाला, खैराबखरी भवन, सत्यम् गार्डन, सत्यजोती लांन में आवास व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रसाशन का भी हमें समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है। विभिन्न उप समितियां अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर रही हैं।

श्री गहोई वैश्य समाज कटनी की सभी संस्थायें पंच परिषद्, ट्रस्ट कमेटी, वरिष्ठ संघ, विकास मंडल, नवयुवक मंडल, महिला समिति, रामायण मंडल, जागृति समिति, मनन् संस्था, एकता मंडल, झुड़ेले ट्रस्ट, वनिता समिति, उन्नति संस्था, के सभी पदाधिकारी सदस्यगण कार्यकम को भव्य रूप प्रदान कर रहे हैं। संयोजन समिति ने सभी स्वाजातीय बंधुओ से कार्यकम शामिल होकर गरिमा प्रदान करने का .. आग्रह किया हैं। एवं गहोई दिवस 28 जनवरी को मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *