कटनी । रविवार को झिंझरि स्थित पुलिस लाइन के खेल मैदान में पुलिस बनाम प्रशासन एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । पुलिस टीम की ओर से सूबेदार रविंद्र सिंह ने कप्तानी की कमान संभाली, जबकि प्रशासन टीम की ओर से जिला पंचायत सीईओ शीशीर गोमावत ने कप्तानी सम्हाली ।
मैच में एसपी अभिजीत रंजन, कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ आला अधिकारियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति रही ।
मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । श्री रंजन ने सिक्का उछालकर टॉस करवाया एवं दोनो टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया किया। प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, पुलिस टीम की शुरुआत बेहतर रही। टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। एसआई उदयभान मिश्रा 31 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
प्रशासन के गेंदबाज सचीन सैनी को दो, तरीक, मुकेश और पूरणेश राय राय को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की शुरुआत अच्छी रही। प्रशासन के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 102 रन बना लिए, इसके बाद पुलिस टीम ने मैच में पकड़ बना ली। प्रशासन को अंत में जीत के लिए 2 ओवर में 50 रन की आवश्यकता थी, प्रशासन की ओर पूर्णेश राय ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलवाई। पूर्णेश ने 46 गेंदों में 6 चौके, 9 छक्के लगाकर 103 रन बनाकर साथ ही एक विकेट लेकर में ऑफ दी मैच बने।
विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने ट्रॉफी प्रदान की इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी कटनी ख्याति मिश्रा, जिला खेल अधिकारी विजय भार, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, स्टेनो रामशरण महोबिया आदि मौजूद रहे। मैच में कॉमन्ट्रेटर की भूमिका में पत्रकार संतोष मिश्रा तथा स्कोरर सौरभ मिश्रा रहे, आज के मैच के एम्पायर मनोज गुप्ता एवं अमृत बक्शी रहे।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे