जादूगर आनंद के स्टेज शो में हैरतअंगेज कारनामें


कटनी। विश्व विख्यात जादूगर आनंद के जादुई करतब हर उम्र के दर्शकों को रास आ रहे हैं। जूनियर आनंद और जादूगर आनंद, अर्थात पिता-पुत्र की जोड़ी ने कटनी शहर में अपने हैरतअंगेज, रोमांच और सनसनी से भरपूर दो घंटे के स्टेज शो को इस खूबसूरती से संजोया है कि दर्शक एक पल के लिए भी मंच से नजरें नहीं हटा पाते। करीब 120 मिनट के इस शो को हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े- बुजुर्ग भी परिवार के साथ आकर आनंद के करतबों का आनंद ले रहे हैं। कीर्तिमान बना चुके इस जादुई प्रदर्शन में कभी पलक झपकते ताश का पत्ता इक्के-दुक्के से लेकर दहले तक में बदल जाता है तो कभी ताबूत में बंद युवती दर्शकों के बीच पहुंच जाती है। दर्शकों के बीच से यहां व्यक्ति को बुलाकर जादूगर आनंद 24 तालों के पिंजरे में खुद को कैद करा कर मिनटों में बाहर आ जाते हैं, एक युवती को बक्से में बंद कर बाहर से आग से जलती हुई तलवारें घोंपते है, युवक को हथकड़ी लगाकर पानी से भरे ग्लांस के बॉक्स में बंद कर ताले लगा दिए जाते हैं और चाबियां शो देख रहे व्यक्ति को थमा दी जाती हैं कुछ मिनटों के बाद बॉक्स में कैद व्यक्ति हाथों में हथकड़ी होने के बावजूद दर्शकों के बीच पहुंचकर आवाज लगता हुआ शो में नजर आता है। हंसी-मजाक के साथ-साथ बच्चों के लिए कुछ सावधानियों से भी सचेत करते आनंद मानो बच्चों में सुपरहिट नाटक के शक्तिमान का भी किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *