कटनी। महिला सूबेदार के परिजन ने किया एक्सीडेंट, सूबेदार मोनिका खडसे जो पेट्रोल पंप प्राभारी रहते हुए आर्थिक अपराध के मामले में चर्चित हैं, धौंस देकर दूसरे पक्ष को माधवनगर थाने ले गई हमराह स्टॉफ की मदद से जबरन, जहां मचा जमकर बवाल। इंश्योरेंश नहीं था महिला पुलिस कर्मी की स्कूटी का फिर भी धौंस निर्दोष को दी जा रही थी। स्कूटी की मरम्मत करवाने के लिए, ऐसा न करने पर FIR की धमकी दी गई, कहा कि शराब पीकर बाइक चलाने का केस बनाएंगे। सूबेदार का नाबालिग परिजन चला रहा था स्कूटी। माधवनगर थाना क्षेत्र की है घटना, दूसरों से यातायात के नियमों का पालन करवाने वाली यातायात सूबेदार की स्कूटी का इंश्योरेंश नहीं था, नाबालिग चला रहा था फिर भी अगले पक्ष को किया जा रहा है परेशान।
मोनिका के खिलाफ वित्तीय अनियमितता को अर्थदण्ड देकर खत्म किया गया जो पुलिस रूल्स एन्ड रेगुलेशन के अनुसार गलत है, सूत्रों के अनुसार तात्कालीन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कटनी से रिलीव होने के बाद बैक डेट में किया था अर्थदण्ड देने का कारनामा।
एक्सीडेंट के बदले मांगे पैसे, ऑडियो हुआ वाइरल, जुहला बाईपास में थी महिला सूबेदार की ड्यूटी, फिर माधवनगर थाने में क्या कर रहीं थी नववर्ष की संध्या पर जब अन्य पुलिस कर्मी निभा रहे थे अपनी ड्यूटी।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे