कटनी। स्थानीय श्री गहोई समाज का शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत भव्य कार्यक्रम मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन विगत दिवस गहोई धर्मशाला में श्री गहोई वैश्य पंचायती सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि – वैभव बरसैंया – असिस्टेंट कार्यपालन यंत्री सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार दिल्ली, कार्यक्रम अध्यक्ष – नीरज कुचया – सुपरिटेन्डेन्ट इंजीनियर म0प्र0 विघुत बोर्ड जबलपुर, विशिष्ट अतिथि -डा0 अनमोल चौदहा, गहोई समाज कटनी के सरपंच डा0 हजारी लाल नौगरहिया एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश सुहाने के आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण में सभी अतिथियों की स्वागत श्रंखला में ट्रस्ट कमेटी सहित समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष कमलेश सुहाने द्वारा ट्रस्ट के कार्यों, संचालित योजनाओं एवं आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुये समाज के सन्मुख रखा, ट्रस्ट के सचिव राकेश सुहाने द्वारा प्रस्तुत करते हुये औषधालय, आक्सीजन बैंक छात्रवृत्ति योजना एवं वित्तीय लेखा की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम संयोजक पंकज त्रिसोलिया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 62 छात्र-छात्रा उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया सम्मानित छात्र-छात्राओं में छात्रों की संख्या 26 जबकि छात्राओं की संख्या 36 रही। मंचासीन अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम, समय बद्धता, असफलता से न घबराते हुये सफलता हासिल करना आदि मूलमंत्रों प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में गरिमामयी मंच द्वारा कुल 62 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रथम एवं प्रोत्साहन मे पदक, पुरूस्कार एवं सौजन्य पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यक्रम का सर्वोच्च पुरूस्कार गहोई गौरव डा0 मनु लहरिया एवं गहोई प्रतिभा का पुरूस्कार अक्षत लोहिया को प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सेवानिवृत शिक्षक श्री श्यामलाल जी बिलैया एवं शिक्षिका श्रीमति प्रतिभा देवी चौदहा का सम्मान शाल,श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। आभार प्रदर्शन श्री अनुराग त्रिसोलिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राकेष सुहाने, अमित टुडहा एवं अनुराग त्रिसोलिया द्वारा किया गया। समारोह में पंच परिषद, ट्रस्ट कमेटी, विकास मंडल, वरिष्ठ संघ, नवयुवक मंडल, महिला समिति, महिला रामायण मंडल, जागृति समिति, एकता मंडल, मनन संस्था, वनिता समिति, उन्नति समिति, झुडेले ट्रस्ट, के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित ट्रस्ट कमेटी से श्री दीपक सोनी टंडन, सी0पी0बरसैंया, धरमदास चौदहा, ओमप्रकाष टुडहा, सुशील बरसैंया, आषीष कंदेले, प्रमोद कस्तोर, राकेष बहरे, मनोज कस्तवार, सचिन बहरे, अरूण कुदरहा, लकी कनकने, अग्रज लहरिया, प्रीतेष बिलैया, अजय मसुरहा पंच परिषद से श्री ओंकार बहरे, डा0 अषोक चौदहा, पुरूषोत्तमदास सोनी, अशोक सेठिया, ओमप्रकाष छिरौल्या, नारायणदास तीतबिरासी, ओमप्रकाष तपा, उमाशंकर सुहाने, सुरेश नौगरहिया, राजेश बरसैंया, बिहारी लाल सोनी, कमलेश बडेरिया, रपि कस्तवार, राजकुमार लहरिया, राजाराम महतेले, प्रहलाद मरेले, सुधीर कनकने, राजकुमार गंधी, संजय चौदहा – बंटी, संजय कनकने, दिलीप सुहाने, अजय तीतबिरासी, अंशुल बहरे, अमित जार सुनीता गंधी- सीमू, रजनी बिलैया, विभा कंदेले, डा0 स्वाती छिरौल्या,अन्नपूर्णा सरावगी, अर्चना सोनी सहित गहोई समाज के गणमान्य नागरिक , मातृशक्ति, पुरूस्कृत छात्र छात्राओं के परिजन सहित बडी संख्या में गहोई समाज एवं अन्य उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
- स्व. श्री विनोद कुमार बहरे