मुड़वारा विधायक की आज आभार यात्रा

कटनी। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की नगर में आभार यात्रा निकाली जाएगी। विधानसभा प्रभारी रामरतन पायल ने बताया कि आभार यात्रा आज 7 दिसंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे से चुनाव कार्यालय से प्रारंभ होगी।

गर्ग चौराहा, घंटाघर, जगन्नाथ चौक, आजाद चौक, झंडा बाजार, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर होते हुए दिलबहार चौक में आभार सभा के रूप में सम्पन्न होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, जिला चुनाव संयोजक चमनलाल आनंद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी, विधानसभा संयोजक सुनील उपाध्याय, चुनाव संचालक रमेश शुक्ला, सह संचालक चेतन हिंदुजा, कार्यालय प्रभारी डीडी बैनर्जी, सह प्रभारी कामेंद्र सिंह ठाकुर, जनसम्पर्क प्रभारी रवि खरे, सह प्रभारी अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष दुबे, संदीप दुबे, वागीश आनंद सहित वरिष्ठ जनों ने आभार यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने ट्रक किया था जब्त
फर्जी बिल पर भेजा जा रहा था गुटखा-तंबाकू, 56.46 लाख का लगा जुर्माना

कटनी। फर्जी बिलों के माध्यम से पान मसाला का परिवहन करना कारोबारी को भारी पड़ गया । मुखबिर की सूचना पर जीएसटी की टीम ने 5 नवंबर को माधवनगर थाना खेत्र अंतर्गत पीर बाबा बायपास पर गुटखा, तम्बाखू आदि सामान से भरा ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएल 3552 पकड़ा था जो कानपुर से कर्नाटक रहा था। सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर प्रभाग राजेश पुराविया ने बताया कि इसमें इ-वे बिल नहीं पाया गया। फर्जी बिलाें के आधार पर पान मसाले का परिवहन हो रहा था। गुटखा विकास कुमार हरियाणा ट्रांसपोर्ट के यहां से कानपुर से कर्नाटक भेजा जा रहा था। जीएसटी के प्रावधानाें के तहत टीम ने कार्रवाई कर 56 लाख 46 हजार 975 रुपए का जुर्माना लगाया है।

केंद्र देखने पहुंचे किसान, व्यवस्थाएं न होने से नहीं रखी उपज
धान उपार्जन केंद्रों में पांचवें दिन भी पसरा सन्नाटा

कटनी/उमरियापान। बीते 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है। जिले से प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके आदेश जारी किए हैं। किसानों की उपार्जन खरीदने के लिए ढीमरखेड़ा में अलग अलग 13 उपार्जन केंद्र बनाए गए। बुधवार को छठवें दिन भी सभी उपार्जन केंद्रो में सन्नाटा पसरा रहा। केंद्रों में इक्का-दुक्का किसान जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी व्यवस्था नहीं होने से किसानों ने अपनी उपज को केंद्र में नहीं रखा और वापस लौट आए।किसानों के मुताबिक उपार्जन केंद्रों में धान की तुलाई के लिए अभी तो बारदाना तक नहीं पहुंच पाया है। केंद्रों में उनके लिए कोई व्यवस्था भी नहीं है।बारिश ने भी खरीदी में अड़ंगा लगा दिया है।किसानों ने बताया कि उन्होंने फसल बेचने स्लॉट की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। केंद्र शुरू होते ही अपनी उपज लेकर पहुंचेंगे। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से धान की उपज न भीगे फिरहाल किसानों ने उपज को पन्नी तिरपाल के बीच ढंककर रखा है।

रेत खनिज जांच नाके पर आसामाजिक तत्वों ने किया उपद्रव
मेरे ट्रैक्टरों को रोका तो चढ़ा दूंगा व जान से मार दूंगा

कटनी। विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रेत जांच नाका में असामाजिक तत्वों के द्वारा उपद्रव करने का मामला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक युवक हॉकी, बेसबाल, डंडा आदि हथियार लेकर पहुंचे और जमकर डराया धमकाया। ठेका कंपनी ने विजयराघवगढ़ पुलिस को शिकायत करते हुए मामले की जांच कराने मांग की है। गिरजी शर्मा ने बताया कि धनलक्ष्मी गर्चेडाईज के कटनी जिला में रेत खनिज का ठेका ई निविदा के माध्यम से उच्चतम बोली पर ठेका मिला है। इस संबंध में अवैध रेत खनिज परिवहन एवं अवैध उत्खनन को पूर्ण रूप की रोकने एवं इटीपी की जांच एवं सत्यापन करके अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) के माध्यम से स्वीकृत जांच नाका स्थापित किया गया है। जिस पर कल 4 दिसंबर की रात 8 बजे लगभग रेत खनिज जांच नाका विजयराघवगढ़ नाके पर शुभम परौहा, अमन परौहा, भानू परौहा, हरिओम परौहा, बड्डे जैसवाल, निक्की गुप्ता ग्राम हंतला तहसील विजयराघवगढ पहुंचे। यहां पर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। जान से मारने की धमकी दी। कहा कि आज के बाद मेरे ट्रैक्टर को किसी ने भी रोका या सामने आने की कोशिश की तो उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दूंगा या जान से मार दूंगा।

बच्चों को टोपे,मोज़े,कांपिया आदि सामग्री का वितरण किया गया

कटनी। वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई द्वारा शाशकीय स्वर्णकार माध्यमिक विद्यालय में जाकर स्कूल के सभी पैंतालिस बच्चों को टोपे, मोज़े,कांपिया, बिस्किट, मिठाई आदि सामग्री का सफलतापूर्वक का वितरण किया गया। सभी बच्चे ने काफी अनुशासन में रहते हुए सामग्री को हम सभी से प्राप्त किया ‌बच्चो के बीच जाकर हम सभी को भी बहुत अच्छा लगा मानों अपना बचपन बापस आगया हो।
वैश्य महासम्मेलन समाज के सभी इकाइयों का आयोजन में सहभागिता रही। समस्त बरिष्ट जनों की उपस्थिति में हमारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश मंत्री श्रीमान मुकेश चंदेरिया , साहित्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्रीमान रामदयाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्रीमान मनीष त्रसोलिया,जिला प्रभारी श्रीमती जयंती खंताल, जिला अध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता, युवा प्रभारी श्रीमान अग्रज लहरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना सुहाने,विधि प्रकोष्ट जिला सचिव श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती योगिता त्रिसोलिया श्रीमती सुनीता स्वर्णकार,आदि की सराहनीय उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महासम्मेलन महिला ईकाई सचिव श्रीमती शालिनी सोनी के द्वारा सभी जनों का आभार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *